विदेश

दक्षिणी मेक्सिको की अजीबोगरीब परंपरा, मेयर ने की मादा घड़ियाल से शादी

मेक्सिको सिटी (Mexico City) । आपने कुंडली के दोषों को दूर करने के लिए कुत्ते से शादी करने की कहानियां बहुत सुनी होंगी लेकिन किसी के घड़ियाल (Alligator) से शादी (Marriage) करने की बात शायद कभी ना सुनी हो। दक्षिणी मेक्सिको के सैन पेद्रो शहर (san pedro city) में विक्टर ह्यूगो सोसा ने धूमधाम से एक मादा घड़ियाल के साथ शादी की। इस मौके पर घड़ियाल को दुल्हन का ड्रेस पहनाकर सजाया गया था। मेयर सोसा (Mayor Sosa) ने कहा, हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं इसलिए इस बंधन में बंध रहे हैं। जब तक आप किसी से प्रेम नहीं करते तब तक शादी कैसे कर सकते हैं।


बता दें कि इस शहर में पिछले 230 सालों से यह परंपरा चली आ रही है। कोंतेल और हुआवा नाम के दो समुदायों में भाईचारे के लिए यह परंपरा होती है। इसमें मेयर कोंतेल राजा की वेशभूषा में होता है और दो संस्कृतियों के मेल को दिखाने के लिए घड़ियाल से शादी करता है।

बारिश से है रिश्ता
माना जाता है कि घड़ियाल से शादी करने से बारिश होती है और फसल अच्छी पैदा होती है। यहां की परंपरा में धरती और जल से संबंध दिखाने के लिए और भाईचारे कि इच्छा से इस तरह की शादी करवाई जाती है। बता दें कि इस समारोहसे पहले घड़ियाल को लोगों के घर ले जाया जाता है। सुरक्षा के नजरिए से घड़ियाल का मुंह कस दिया जाता है।

इसके बाद टाउनहॉल में यह शादी करवाई जाती है। यहां बड़ी संख्या में मछुआरे इकट्ठा होते हैं और वे समृद्धि की कामना करते हैं। वहीं बाद में मेयर भी घड़ियाल के साथ नृत्य करते हैं और लोगों के जीवन में समृद्धि आने की कामना करतेहैं। अंत में मेयर घड़ियाल को चूमते हैं।

Share:

Next Post

राहुल का तेलंगाना की जनता से वादा, कांग्रेस सरकार बनी तो बुजुर्गों और विधवाओं को मिलेगी 4 हजार पेंशन

Mon Jul 3 , 2023
हैदराबाद (Hyderabad) । तेलंगाना (Telangana) में कांग्रेस (Congress) ने चुनावी कैंपेन (election campaign) की शुरुआत कर दी है. रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खम्मम में जनसभा को संबोधित किया और राज्य की केसीआर सरकार पर हमला बोला. राहुल ने तेलंगाना की जनता से वादे किए और सरकार बनने पर 4000 रुपये प्रति महीना […]