खेल

स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी एनरिक लोपेज पेरेज पर आठ साल का प्रतिबंध

लंदन। मैच फिक्सिंग में संलिप्त होने के कारण स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी एनरिक लोपेज पेरेज पर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

टेनिस इंटीग्रीटि यूनिट (टीआईयू) ने उक्त जानकारी दी। टीआईयू ने एक बयान जारी कर कहा कि एकल रैंकिंग में 154 और युगल रैंकिंग में 135 स्थान पर काबिज पेरेज को 2017 के तीन मामलों में दोषी पाया गया है।”

टीआईयू ने आगे कहा, “आनुशासन संबंधी इस मामले की सुनवाई पांच नवंबर को भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी रिचार्ड मैक्लेरेन ने की। उन्होंने पाया कि पेरेज ने 2017 में तीन बार टेनिस के भ्रष्टाचार रोधी नियमों को तोड़ा है जबकि तीन आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी।”

पेरेज पर प्रतिबंध के अलावा 25,000 डालर का जुर्माना लगया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत-चीन तनाव के बीच चीनी कंपनी एंट बेच सकती है पेटीएम हिस्सेदारी

Thu Dec 3 , 2020
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच लगातार चल रहे तनाव के बीच चीन की फिनटेक कंपनी एंट ग्रुप भारतीय डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम में 30% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। मामले के जानकार लोगों का कहना है कि यह एक कठिन समय है। अभी तक संभावित लेन-देन (ट्रांजेक्शन) की फाइनेंशियल डिटेल्स सामने […]