देश

स्पेशल सेल ने रोहिणी ब्लास्ट से जुड़े एक साइंटिस्ट को किया गिरफ्तार, निजी दुश्मनी से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली । दिल्ली की रोहिणी अदालत के कोर्ट (Courts of Rohini Adalat, Delhi) रूम 102 में हुए टिफिन बम ब्लास्ट (tiffin bomb blast)  के मामले की तफ्तीश में जुटी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (special cell)  ने एक शख्स को गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह शख्स पेशे से साइंटिस्ट है। उसने निजी दुश्मनी के चलते एक शख्स से बदला लेने की नीयत से यह बम प्लांट किया था। उसका इरादा अपने दुश्मन को मारना था। उधर दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि इस ब्लास्ट में अभी तक की तफ्तीश में कोई टेरर लिंक सामने नहीं आया है। बहरहाल पुलिस ने इस बारे में पूछताछ पूरी होते ही विस्तार से जानकारी मुहैया कराएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कहना है कि रंजिश के चलते आरोपी ने ये बम कोर्ट रूम में रखा। स्पेशल सेल सूत्रों की मानें तो गत 9 दिसंबर को आरोपी ने बम ब्लस्ट इसलिए किया था, क्योंकि उस दिन उस अदालत में आरोपी के दुश्मन को आना था, जिसे वह उसे मारना चाहता था।


हालांकि बलास्ट का पूरा घटनाक्रम क्या था? किस तरह से इस पूरी साजिश को अंजाम दिया गया? इस साजिश में दबोचे गए शख्स के अलावा भी कोई शामिल था या नहीं? इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर हासिल करने में जुटी है।

Share:

Next Post

Xiaomi जल्‍द लेकर आ रही ये धांसू फोन, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

Sat Dec 18 , 2021
नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपना अगला Flagship Smartphone जल्द लॉन्च कर सकती है। कंपनी की अगली लेटेस्ट सीरीज के अंतर्गत शाओमी 12 के अलावा Xiaomi 12X, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12 Ultra को उतारा जा सकता है। फिलहाल शाओमी की तरफ से Xiaomi 12 Series को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी […]