उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शनि मंदिरों में विशेष तैयारियां, शनि जयंती पर होंगे भंडारे के आयोजन

  • कल शाम होगी हरसिद्धि स्थित शनि मंदिर पर भव्य आरती और भंडारा

उज्जैन। आज ज्येष्ठ अमावस्या की तिथि को सूर्य पुत्र शनिदेव का जन्मोत्सव शहर के मंदिरों में धूमधाम और विभिन्न अनुष्ठानों के साथ मनाया जा रहा है। आज शोभान और गजकेसरी योग होने से शनि जयंती का महत्व विशेष रूप से बढ़ गया है। कल हरसिद्धि पर स्थित शनि मंदिर पर भंडारे का आयोजन होगा और महाआरती होगी। पं. राज जोशी ने यह जानकारी दी। शनिदेव को सूर्यदेव और माता छाया की संतान माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि शनि जयंती के दिन शोभन योग का निर्माण हो रहा है और शनिदेव स्वराशि कुंभ में ही रहेंगे, जिससे शश योग भी बन रहा है, साथ ही चंद्रमा गुरु के साथ मेष राशि में होने से गजकेसरी योग भी बनेगा, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। शनि जयंती के दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना करने से शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और महादशा के अशुभ प्रभाव में कमी आती है।


नईपेठ मंदिर पर आयोजन
नई पेठ स्थित प्राचीन शनि मंदिर पर आज भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है और सुबह 10 बजे अभिषेक पूजन के साथ हवन हुआ और शाम को महाआरती होगी। त्रिवेणी स्थित नवग्रह शनि मंदिर पर भी सुबह से श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए पहुँचना शुरू हो गया है। वहीं सिंधी कॉलोनी, निकास चौराहा स्थित शनि मंदिर पर सुबह से धार्मिक आयोजन चल रहे हैं और निकास चौराहा पर शाम को शनि देव की महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। शनि शक्ति पीठ गऊघाट पर भी आज सुबह से धार्मिक आयोजन चल रहे हैं और शाम को तेलाभिषेक सहित अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। दानीगेट स्थित शनि मंदिर पर आयोजन चल रहे हैं।

Share:

Next Post

मावा, घी ही नहीं बल्कि मसाले भी मिल रहे हैं नकली

Fri May 19 , 2023
उन्हेल के बाद जिला प्रशासन उद्योगपुरी की मसाला फेक्ट्रियों में छापे डाले-बड़े स्तर पर हो रही है मिलावट-स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़-खाद्य विभाग की मिली भगत उज्जैन। उज्जैन जिले में लगातार जिला प्रशासन द्वारा नकली खाद्य सामग्री के लिए छापेमारी की जा रही है और उज्जैन जिले के उन्हेल को जिला प्रशासन ने प्रमुख ठिकाना बना […]