इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जान की दुश्मन बनी रफ्तार, डिवाइडर में घुसे पुलिसवालों के दो बेटों की मौत

इंदौर। शहर में रफ्तार से चलने वाले युवा दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कल देर रात रफ्तार में बाइक दौड़ा रहे दो पुलिसकर्मियों के बेटे एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर
दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना एमआर-4 पर हुई। पुलिस के अनुसार मयंक उर्फ विक्की पिता रेवसिंह तोमर और मयंक पिता बावलिया दोनों निवासी महेश गार्ड लाइन बुलेट से देर रात अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। तभी रफ्तार में चल रही उनकी बाइक असंतुलित होकर सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी। डिवाइडर से टकराने के कारण दोनों युवकों को सिर सहित शरीर पर अन्य स्थानों पर चोट आई।


इस पर उन्हें गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों की मौत के मामले में मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है। देर रात हुए सडक़ हादसे में रफ्तार का शिकार हुए दोनों युवकों में मयंक उर्फ विक्की तोमर के पिता रेवसिंह तोमर 15वीं बटालियन में कंपनी कमांडर, वहीं दूसरे मृतक जिसका नाम भी मयंक है, उसके पिता बावलिया भी 15वीं बटालियन में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं। दोनों युवकों की मौत के बाद पुलिसकर्मियों के घरों में मातम, वहीं लाइन में सन्नाटा पसर गया है।

Share:

Next Post

भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस में ही बंटवारा, इंदौर में दो धड़े बने, एक तरफ अकेले पटवारी तो दूसरी ओर कांग्रेस कमेटी

Fri Nov 4 , 2022
इंदौर के सभी नेता भोपाल में थे तो राहुल की टीम के सुशांत मिश्रा नए रूट का निरीक्षण करने पहुंच गए महू के रास्ते अपने विधानसभा क्षेत्र राऊ में राहुल गांधी को लाना चाहते हैं जीतू पटवारी इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश में पहुंचने के पहले ही कांग्रेस दो धड़ों में बंटती नजर आ […]