स्‍वास्‍थ्‍य

Spice Jet के विमान तैयार है कोरोना की वैक्सीन के वितरण के लिए


नई दिल्ली। हाल ही में स्पाइस जेट (Spice Jet) ने बताया की उनकी कोरोना वैक्सीन के शिपमेंट (Shipment) के लिए कार्गो सेवाएँ एकदम तैयार है,कार्गो शिपमेंट की सेवाएँ एक नियंत्रित तापमान (40डिग्री सेल्सियस से + 25डिग्री सेल्सियस) के साथ उपलब्ध है।

स्पाइस जेट ने ये घोषणा करी है कि भारत में कोरोना के टीकाकरण के कार्य में वो अपना योगदान देगी।इस दौरान लोगों की मदद करने के लिए अपनी तरफ़ से लॉजिस्टिक (Logistic) सपोर्ट देने के लिए स्पाइस जेट कोल्ड चैन सर्विस दे रही है और इसके लिए उसने दूसरे देशों के कोल्ड चैन लॉजिस्टिक लीडर से टाई अप(Tie-Up) भी करा है।
स्पाइस एक्सप्रेस (Spice Express) जो की स्पाइस जेट का लॉजिस्टिक आर्म है और कोल्ड चैन सेवा की आर्म स्पाइस फ़ार्मा प्रो दोनो को एक साथ इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है।

स्पाइस जेट 40डिग्री सेल्सियस से + 25डिग्री सेल्सियस तक के नियंत्रित तापमान के साथ कार्गो शिपमेंट सेवा प्रदान करता है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय जगहों के लिए नॉन स्टाप कनेक्टिविटी देता है।

Share:

Next Post

भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष बने बी.वी. श्रीनिवास, जानिए अब तक का सफ़र

Wed Dec 2 , 2020
नई दिल्ली।बी.वी. श्रीनिवास (BV Srinivas) पार्टी के युवा मंच भारतीय युवा कांग्रेस (Congress)के बुधवार को अध्यक्ष नियुक्त किये गए ।ये नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा बुधवार को की गयी है। कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल के अनुसार, श्रीनिवास को तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष बनाया गया है। वैसे अध्यक्ष बनने के पूर्व श्रीनिवास […]