खेल

एलपीएल के लिए श्रीलंका पहुंचे सुदीप त्यागी, हम्बनटोटा में हुए क्वारंटीन

कोलंबो। पूर्व भारतीय गेंदबाज सुदीप त्यागी, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, श्रीलंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के उद्घाटन संस्करण में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका पहुंच गए हैं।

त्यागी ने ट्वीट किया, “एलपीएल के लिए श्रीलंका पहुंच गया, हम्बनटोटा में क्वारंटीन हूं।”

त्यागी ने चार एकदिनी और एक टी-20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह वर्तमान में हम्बनटोटा में क्वारंटीन हैं। एलपीएल का पहला संस्करण 26 नवंबर से शुरू हो रहा है।

एलपीएल में, पांच फ्रेंचाइजी टीमें, जिनके नाम कोलंबो, कैंडी, गाले, दाम्बुला और जाफना हैं, 23 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। कोलंबो की टीम 26 नवंबर को हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एलपीएल के शुरुआती मैच में कैंडी का सामना करेगी। एलपीएल का सेमीफाइनल मुकाबले 13 और 14 दिसंबर को खेले जाएंगे,जबकि फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा नहीं लेंगे रवि बोपारा

Sat Nov 21 , 2020
कोलंबो। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी रवि बोपारा ने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण से नाम वापस ले लिया है। बोपारा एलपीएल में जाफना स्टालियन्स की टीम का हिस्सा थे। एलपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया, “आधिकारिक घोषणा इंग्लिश क्रिकेटर रवि बोपारा (जाफना स्टालियन्स) ने लंका प्रीमियर लीग 2020 से अपना नाम […]