उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मुँहबोली माँ बेटी ने जान दी

  • एक ने एमपी नगर में जान दी और दूसरी ने महाकाल वाणिज्य केन्द्र में प्राण त्यागे

उज्जैन। महाकाल वाणिज्य केन्द्र एवं एम पी नगर में रहने वाली दो महिलाओं ने जान दे दी। दोनों रिश्ते में मुँहबोली माँ बेटी थी और पुलिस जाँच कर रही है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि एमआर-5 रोड स्थित एमपी नगर में रहने वाली लक्ष्मी पति भूपेन्द्र राजपूत उम्र 26 साल ने कल दोपहर में जहर खा लिया था। कुछ देर में ही उसकी हालत बिगडऩे लगी जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने के बाद राखी-डोरे के रिश्ते की उसकी मुँह बोली माँ ममता पति मुकेश नागर उम्र 42 साल निवासी महाकाल वाणिज्य केन्द्र अपने बेटे शुभम के साथ अस्पताल पहुंची। शाम को लक्ष्मी की मौत हो गई। इस घटना से आहत होकर ममता अपने पुत्र के साथ घर चली गई और रात में उसने भी जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल लेकर आए लेकिन रात में उसकी भी मौत हो गई।



सूचना मिलने के बाद नानाखेड़ा थाना पुलिस ने शव बरामद कर लिया। पुलिस को मृतका लक्ष्मी के पति ने बताया कि पहले वो और लक्ष्मी का परिवार इंदिरा नगर में एक साथ रहते थे, उस दौरान लक्ष्मी ने ममता के पुत्र शुभम को राखी बाँॅधी थी और तभी से उनके बीच माँ-बेटी का रिश्ता हो गया था। लक्ष्मी का पति भूपेन्द्र लाईट का काम करता है तथा उसकी एक 4 साल की बेटी है। लक्ष्मी की मौत से आहत होकर उसकी मुँह बोली ने भी जान दे दी। आज सुबह दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया तथा दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतका ममता का पति शिक्षक है तथा उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले ही सभी एक साथ हरिद्वार से घूमकर आए थे। चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया कि अभी तक परिजनों ने यह बयान नहीं दिए कि लक्ष्मी ने किस वजह से जहर खाया है। पुलिस लक्ष्मी की मौत को संदिग्ध मान रही है तथा पता लगाया जा रहा है कि उसने किन वजहों के चलते आत्महत्या की है। मृतका के परिवार से एक-दो दिन में बयान लिए जाएँगे।

Share:

Next Post

एक कांग्रेसी वोट भी डल गया कलावती यादव को..

Sun Aug 7 , 2022
कल भाजपा प्रत्याशी की जीत तो पक्की थी लेकिन चर्चा यह कि कांग्रेस का जयचंद कौन उज्जैन। कल निगम सभापति के चुनाव में नगर निगम की पहली महिला सभापति बनने का श्रेय श्रीमती कलावती यादव को गया लेकिन उन्हें एक कांग्रेस का वोट भी मिला..कांग्रेस के 17 पार्षद थे लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी गब्बर कुवाल को […]