आचंलिक

स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल जरूरी: प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी

  • क्रिकेट में पहले मैच में भैरून्दा बुल्स 42 रनों से जीता

सीहोर। स्वस्थ तथा ऊर्जावान शरीर के साथ ही मस्तिष्क के विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेलों से हमेशा स्वस्थ मन, स्वस्थ तन बनकर तैयार होता है, जो युवाओं की पूंजी होती है। प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए क्रिकेट का बड़ा मंच प्रदान किया गया है। इस टूर्नामेंट से क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर मिला है। यह बात लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रेहटी में आयोजित किए जा रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कही। इस अवसर पर कार्तिकेय चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



राकेश को मेन ऑफ द मैच दिया प्रदान किया
रेहटी में आयोजित किए जा रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 दिसंबर को पहला मैच भेरुंदा बुल्स एवं किंग्स इलेवन चकल्दी के बीच खेला गया। मैच के दौरान किंग्स इलेवन चकल्दी ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया। मैदान पर बेटिंग करने उतरी टीम भैरून्दा बुल्स ने 10 ओवर में 10 विकेट खोकर 82 रनों का टारगेट दिया। जबाव में किंग्स इलेवन चकल्दी की पूरी टीम सिर्फ 40 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भैरून्दा बुल्स ने 42 रनों से मैच जीत लिया। भैरून्दा बुल्स से 5 विकेट लेने वाले राकेश को मेन ऑफ द मैच दिया प्रदान किया गया।

फोटो-03

Share:

Next Post

लंबित कार्यों को जल्द पूरा करवाएं अफसर: PS Mandloi

Thu Dec 15 , 2022
पंचकल्याणक स्थल पर फैली गंदगी देख आयोजको को दिया संदेश विधायक प्रतिनिधि ने सफाई वाहन सहित अन्य संसाधनों की मांग पीएस के समक्ष रखी आष्टा। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने आज अल सुबाह अचानक आष्टा पहुच स्थानीय नगरपालिका कार्यालय,बस स्टैंड,पीएम आवास की अटल कालोनी का भ्रमण […]