बड़ी खबर

स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी देश के बाहर होने वाले हवाई युद्धाभ्यास के लिए भारतीय दल की पहली महिला पायलट


नई दिल्ली । भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की महिला फाइटर पायलट (Female Fighter Pilot) स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी (Sqn Ldr Avani Chaturvedi) देश के बाहर होने वाले हवाई युद्धाभ्यास के लिए (For Overseas Aerial Maneuvers) भारतीय दल (Indian contingent) की पहली महिला पायलट होंगी (Will be the First Female Pilot) । स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी जो एक महिला फाइटर पायलट हैं और Su-30MKI उड़ाती हैं, वह विदेश में एक अंतर्राष्ट्रीय वॉरगेम में शामिल होंगी।


महिला अधिकारी फ्रांसीसी वायु सेना सहित भारत आने वाली विदेशी टुकड़ियों के साथ युद्धाभ्यास में भाग लेती रही हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब वे विदेशी भूमि पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारत की पहली तीन महिला फाइटर पायलटों में से एक स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी अभ्यास में भाग लेने के लिए जल्द ही जापान के लिए रवाना होंगी। स्क्वाड्रन लीडर चतुर्वेदी एक Su-30MKI पायलट हैं। वीर गार्जियन 2023 अभ्यास 16 जनवरी से 26 जनवरी तक ओमिटामा में हयाकुरी एयर बेस और इसके आसपास के हवाई क्षेत्र और जापान में सयामा में इरुमा एयर बेस में किया जाएगा।

Share:

Next Post

आखिरी T20 से पहले BCCI का चौंकाने वाला फैसला, इस दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Sat Jan 7 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नई चयनसमिति का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट एडवायजरी कमिटी ने पांच सदस्यीय कमिटी की घोषणा की है. मुख्य चयनकर्ता के रूप में एक बार फिर चेतन शर्मा को चुना गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की हार के बाद चेतन शर्मा वाली चयनसमिति को बीसीसीआई ने […]