विदेश

श्रीलंका: राष्ट्रपति भवन से मिली 15 मिलियन नकदी, लोगों ने पुलिस को सौंपे नोटों के बंडल

कोलंबो। राष्ट्रपति भवन (President’s House) पर एक दिन पहले कब्जा करने वाले प्रदर्शनकारियों ने ईमानदारी की नई मिसाल पेश की है, प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन में 15 मिलियन (श्रीलंकाई मुद्रा) से ज्यादा नकदी मिली, जिसे प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया है। आपको बता दें कश्रीलंका में जारी प्रदर्शन के चलते राष्ट्रपति भवन पर आम लोगों ने कब्जा जमा लिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति भवन (President’s House) से ब़डी मात्रा में नगदी मिलने की खबर सामने आई है, प्रदर्शनकारियों ने नोटों के बंडल सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को सौंप दिए हैं।


राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद से ही राष्ट्रपति कहां हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं हैं। हालांकि सीएनएन ने सुरक्षा अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि गोटबाया राजपक्षे प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन में घुसने के दौरान वहां मौजूद नहीं थे। प्रदर्शनकारियों के वहां पहुंचने से पहले राष्ट्रपति को कहीं और ले जाया गया है, दावा किया गया कि पानी के जहाज पर सवार होने वाले लोग राष्ट्रपति भवन के कर्मचारी थे और ये भी दावा किया गया कि गोटबाया राजपक्षे कोलंबो से भाग निकले हैं।

Share:

Next Post

शिंदे गुट को 12 और BJP को 29 मंत्री पद!, महाराष्ट्र की नई कैबिनेट का जल्‍द हो सकता है ऐलान

Sun Jul 10 , 2022
नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) आजकल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की यात्रा पर हैं, उनके साथ महाराष्ट्र(Maharshtra) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) भी हैं. दोनों नेताओं ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी. फिर शनिवार को महाराष्ट्र के दोनों मंत्रियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद […]