विदेश व्‍यापार

श्रीलंका को IMF की मदद, 2.9 अरब डॉलर का कर्ज मिलेगा

कोलंबो । ऐतिहासिक आर्थिक संकट (Economic Crisis) से त्रस्त श्रीलंका (Sri Lanka) को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से सहारा मिला है। पिछले तीन महीने से चल रही कोशिशों और आईएमएफ (IMF) टीम के श्रीलंका दौरे के बाद प्रारंभिक समझौते के तहत श्रीलंका को 2.9 अरब डॉलर का कर्ज मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

आजादी के बाद से श्रीलंका इस समय सर्वाधिक गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा है। देश के पास विदेशी मुद्रा (foreign currency) की भारी कमी हो गयी है। इस कारण श्रीलंका में आवश्यक वस्तुओं का आयात तक रुक गया है। आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका ने भयावह राजनीतिक संकट भी देखा है, जिसमें न सिर्फ राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के आवासों पर आंदोलनकारियों ने कब्जा कर लिया, बल्कि उनके दबाव में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पद तक छोड़ने पड़े।



आर्थिक संकट से निपटने के लिए श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मदद की गुहार लगा रहा था। आईएमएफ की टीम तीन माह में दो बार श्रीलंका का दौरा कर चुकी है। पिछले कुछ दिनों से दूसरे दौर की चर्चा में जुटे आईएमएफ के अधिकारियों ने ऋण स्थिरता बहाल करने के उपायों पर पूरा जोर दिया। श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने आईएमएफ टीम के साथ बैठक में देश में आर्थिक रूप से कमजोर समूहों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया था।

आईएमएफ (IMF) के वार्ता पैनल के प्रमुख पीटर ब्रेउर ने कहा कि उनकी टीम ने सरकार, विपक्ष और अन्य दलों के साथ चर्चा की और वाशिंगटन में मुख्यालय को तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट भेजी। आईएमएफ के प्रतिनिधियों ने ऋण पुनर्गठन और आर्थिक पुनरुद्धार की योजना तैयार करने में कमजोर समूहों के लिए सुरक्षात्मक उपाय करने के बारे में तथ्यों को भी समझाया। इसके बाद आईएमएफ और श्रीलंका के अधिकारियों के बीच 2.9 अरब डॉलर कर्ज पर सहमति बनी। इस कर्ज की अवधि 48 माह निर्धारित की गयी है। एजेंसी

Share:

Next Post

भारतीय मूल के डॉक्टर ने PM मोदी, CM जगन रेड्डी और गौतम अदाणी के खिलाफ दायर किया मुकदमा

Fri Sep 2 , 2022
वाशिंगटन। अमेरिका में रिचमंड के भारतवंशी गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. लोकेश वुयुरु ने पीएम नरेंद्र मोदी, आंध्र के सीएम वाईएस जगन रेड्डी और व्यवसायी गौतम अदाणी पर भ्रष्टाचार, पेगासस स्पाइवेयर समेत कई मुद्दों पर मुकदमा दायर किया है। कोलंबिया के यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने समन जारी किए हैं। आंध्र के मूल निवासी डॉ. वुयुरु ने बिना कागजात […]