खेल

टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाली वेस्टइंडीज की दूसरी महिला गेंदबाज बनी स्टैफनी टेलर

सेंट जॉन्स । वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्टैफनी टेलर (stephanie taylor) टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाली वेस्टइंडीज (West Indies) की दूसरी महिला गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने यह उपलब्धि सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 में हासिल की। टेलर ने मैच में 17 रन देकर 4 विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने फातिमा सना, डायना बेग और अनम अमीन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।



वेस्टइंडीज के लिए पिछली हैट्रिक 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अनीसा मोहम्मद ने ली थी। अनीसा ने भी अपने चार ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किये थे।

पाकिस्तान के खिलाफ टेलर ने पहले हैट्रिक सहित चार विकेट लिए फिर उसके बाद बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद 43 रन बनाए। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 19.4 ओवरों में 102 रनों पर सिमट गई,जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.1 ओवरों में4 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

Share:

Next Post

अगर आपके पास है 5 Rupee का Note तो घर बैठे कमा सकते हैं हजारों, यहां जानें तरीका

Tue Jul 6 , 2021
नई दिल्ली: अगर आप भी घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका (Earn Money) है. इससे आप घर बैठे 30 से 35 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी तरह का निवेश भी नहीं करना है. आपके पास बस 5 रुपये का ये […]