इंदौर न्यूज़ (Indore News)

1 बीघा जमीन के लिए पथराव, एक ही परिवार के कई लोगों का बहाया खून

इंदौर। खुडै़ल क्षेत्र में जमीन विवाद में एक घर में रहने वाले परिवार पर एक दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। झगड़ा महज एक बीघा जमीन को लेकर था। कल खुडै़ल बुजुर्ग के रहने वाले तेजकरण पिता देवीलाल, उसकी पत्नी प्रेमबाई, भतीजे शशि, बेटे कलश, भाभी पे्रमबाई को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया। उनका कहना था कि जमीन विवाद में अंकित, केदार, धर्मेंद्र, पवन, तुषार, अर्जुन, राहुल, कुणाल सहित एक दर्जन पड़ोसियों ने उनके घर पर पथराव करते हुए उन पर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि जमीन विवाद में समझौते के लिए हमलावरों ने हमला किया। यह भी आरोप है कि हमलावरों ने तेजकरण की एक बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया था, जिसका तेजकरण ने कोर्ट में केस लगाया और उसी को लेकर समझौते का दबाव बनाया जा रहा था। हालांकि रात को दूसरा पक्ष भी खुड़ैल थाने पहुंचा था। पुलिस मामले की जांच मे ंलगी है।


Share:

Next Post

12वीं तक की सभी परीक्षाएं मार्च में ही खत्म

Fri Jan 12 , 2024
9वी और11वीं की परीक्षा 6 मार्च से, टाइम टेबल जारी इंदौर। कक्षा 12वीं तक की सभी परीक्षाएं मार्च में पूरी कर ली जाएंगी। सबसे आखिर में 9वीं और 11वीं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। फिलहाल सरकारी स्कूलों में चुनिंदा टॉपिक को लेकर परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। राज्य शिक्षा केंद्र […]