देश

महाराष्ट्र से सामनें आया अजीबोगरीब मामला, जीवित शख्‍स का बना दिया डेथ सर्टिफिकेट

ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) स्थित ठाणे (Thane) में कोरोना मरीज से जुड़ा एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। यहां ठाणे नगर निगम (TMC) की महिला कर्मी ने एक जिंदा आदमी को फोन कर के बोला कि उनकी मौत हो गई है। इतना ही नहीं जीवित शख्स से ही निगमकर्मी ने कहा कि उनका डेथ सर्टिफिकेट (death certificate) बन गया है। इतना सुनते ही शख्स ने कहा कि वह तो जिंदा हैं। जिसके बाद ठाणे नगर निगम ने जांच के आदेश दिए हैं। मामला 55 वर्षीय चंद्रशेखर देसाई से जुड़ा है। उन्होंने बताया, ‘मुझे टीएमसी से किसी महिला का फोन आया। उसने जानकारी दी कि मेरी मौत हो चुकी है। डेथ सर्टिफिकेट जारी हुआ है। मैंने कहा कि मैं ही चंद्रशेखर देसाई हूं और मैं जिंदा हूं। मुझे कोरोना हुआ था लेकिन अब मैं ठीक हूं।’

पेशे से शिक्षक देसाई ने कहा, ‘मुझे बीते साल अगस्त में कोरोना हुआ था लेकिन गुरुवार को फोन आया और कि मेरी मौत हो गई है। लेकिन मैंने उन्हें बताया कि मैं ही चंद्रशेखर देसाई हूं। यह तो अच्छा हुआ कि फोन मेरे पास आया। अगर यही फोन कहीं मेरी मां या पत्नी के पास जाता तो अनर्थ हो जाता।’

वहीं इस मामले पर ठाणे नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप मालवी ने कहा कि ऐसा मामला सामने आया है पर टीएमसी यह डेटा नहीं बनाती है। यह पुणे से बनकर आता है। यह लिस्ट हम नहीं बनाते है। गलती हुई है, आगे से ऐसा नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगे से हमारे पास जो भी लिस्ट बनकर आएगी हम उसका वेरिफिकेशन करेंगे, उसके बाद ही लोगों को फोन करेंगे। कमिश्नर (commissioner) ने कहा कि यह तकनीकी गड़बड़ी है। आगे से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी गलतियां ना हों।



ठाणे में कोविड-19 के 534 नए मामले, 20 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 534 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 5,32,533 हो गयी। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को सामने आए इन नए मामलों के अलावा 20 लोगों ने इस संक्रमण से जान गंवा दी। इसी के साथ जिले में मृतकों की संख्या 10,699 पर पहुंच गयी है।

ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर दो प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके और उपचाराधीन मरीजों की जानकारी मुहैया नहीं करायी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,16,706 पर पहुंच गए जबकि मृतकों की संख्या 2,575 है ।

Share:

Next Post

Share Market: लगातार चौथे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, 164 अंक फिसला सेंसेक्स

Thu Jul 1 , 2021
नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 164.11 अंक (0.31 फीसदी) नीचे 52,318.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.50 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के […]