बड़ी खबर

आतंकवाद के खिलाफ भारत में बनेगी रणनीति, पहली बार न्यूयॉर्क से बाहर हो रही UNSC की बैठक

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) (Anti-Terrorism Committee (CTC)) की दो दिवसीय विशेष बैठक भारत (India) में हो रही है। आतंक के खिलाफ रणनीति के लिए भारत को चुना जाना देश के लिए बड़ी बात है। 2015 के बाद से पिछले सात सालों में यह पहली बार है जब यूएनएससी की आतंकवाद निरोधी समिति की बैठक न्यूयॉर्क स्थित हेडक्वार्टर से बाहर हो रही है। बैठक मुंबई और दिल्ली में आयोजित है, जिसका विषय ‘आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नई टेक्नोलॉजी के उपयोग का मुकाबला करना’ है। बैठक का उद्देश्य इंटरनेट और सोशल मीडिया, वैश्विक आतंकी नेटवर्क के लिए फंडिंग और मानव रहित हवाई प्रणालियों का प्रसार, जैसे ड्रोन जैसी चुनौतियों से निबटने के तरीके खोजना है।

तकनीक को हाईजैक कर रहे आतंकी
दुनिया के बड़े देशों की चिंता यह है कि आतंकवादी तकनीक को हाईजैक कर रहे हैं। हाल के घटनाक्रम तथा आतंकवाद और टेक्नोलॉजी के उपयोग पर साक्ष्य-आधारित शोध पर चर्चा की जाएगी। यूएन के अनुसार आतंकी तकनीक का इस्तेमाल कर पैसों को इधर से उधर भेज रहे हैं और इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। क्राउडफंडिंग, व्यापारिक बिक्री, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दान के लिए अपील और अन्य तरीकों का इस्तेमाल आतंकी फंड इकट्ठा करने के लिए कर रहे हैं।


ड्रोन और एआई पैदा कर रहे नई चुनौतियां
आतंक के खिलाफ खड़े देशों तथा सुरक्षा एजेंसियों के लिए ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3 डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग इत्यादि तकनीक नई चुनौतियां पैदा कर रहे हैं। सभी देश इस बात पर चर्चा कर हल निकालेंगे कि इन चीजों का अवैध तरीके से आतंकी गतिविधियों में कैसे उपयोग को रोका जा सकता है। ड्रोन के बढ़ते उपयोग पर, समिति के समन्वयक, जेनिफर ब्रैमलेट ने कहा कि सदस्यों ने पहले ही इसे लेकर कुछ कदम उठाए हैं। जैसे हवाई अड्ढों व महत्वपूर्ण बिल्डिंगों के आसपास नो फ्लाई जोन, लेकिन ड्रोन खरीदने व बेचने को लेकर अभी भी कोई ठोस नियम नहीं है।

दुनियाभर में बढ़ रही आतंकी घटनाएं, 1 साल में 17 फीसदी की वृद्धि
दुनियाभर में आतंकी घटनाओं में वृद्धि हो रही है। ग्लोबल टेरेरिज्म इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार 2020 के मुकाबले 2021 में आतंकी घटनाओं में 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। 2020 में 4458 आतंकी घटनाएं हुई थी जबकि 2021 में 5226 घटनाएं दर्ज की गई। 2007 के बाद यह आंकड़ा सबसे अधिक है। हालांकि मौतों में मामूली सुधार हुआ है, मौतें 1.2 प्रतिशत कम हुई हैं। रिपोर्ट बताती है कि 12 महीने की अवधि में हमलों की घातकता 1.6 मौत प्रति हमले से घटकर 1.4 मौत प्रति हमले हो गई। रूस और यूरेशिया में सबसे बड़ा सुधार हुआ। पिछले एक साल में 44 देशों में आतंकवाद से कम से कम एक मौत हुई है।

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद बनी थी आतंक निरोधी समिति
11 सितंबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के बाद 28 सितंबर 2001 को आतंकवाद निरोधी समिति का गठन किया गया था। संयुक्त सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य इसमें शामिल थे। समिति को स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद विरोधी क्षमताओं को बढ़ाने के उपायों की निगरानी का काम सौंपा गया है।

Share:

Next Post

Health Tips: औषधीय गुणों का खजाना है तुलसी, इस तरह सेवन करने से मिलेंगे कमाल के फायदे

Sat Oct 29 , 2022
नई दिल्ली। भारत (India) में तुलसी के पत्तों का धार्मिक महत्व (religious significance) तो है ही, इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में भी खूब किया जाता है. तुलसी एक ऐसा पौधा है, जो हर घर में आसानी से मिल जाता है. तुलसी को होली बेसिल भी कहा जाता है. तुलसी के औषधीय गुणों (medicinal properties) […]