विदेश

इजरायल में 7 जनवरी से सख्त लॉकडाउन, रहेगा 2 हफ्ते : PM नेतन्याहू

तेल अवीव। इजरायली के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में सात जनवरी से दो सप्ताह के सख्त लॉकडाउन लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नेतन्याहू ने मंगलवार को तुरंत पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ चर्चा के बाद आज तत्काल देश में लॉकडाउन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह गुरूवार सात जनवरी की मध्यरात्रि से 14 दिनों की अवधि के लिए प्रभावी होगा।

Share:

Next Post

CM शिवराज ने मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू की समस्या को लेकर दिया बड़ा बयान

Wed Jan 6 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू की गंभीर समस्या नहीं है। चौहान ने आज यहाँ ट्वीट के माध्यम से कहा कि मध्यप्रदेश में अभी बर्ड फ्लू की गंभीर समस्या नहीं है। एहतियातन आवश्यक कदम उठाए गए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस से जिलों […]