मनोरंजन

70 से 80 के दशक तक फिल्मों में छाई रहीं, फिर परिवार के नियमों में बंध गईं

– आज है ख्यात अभिनेत्री नीतू सिंह का जन्म दिन
इंदौर। अभिनेत्री नीतू कपूर आज को 62 साल की हो जाएगी। 8 जुलाई, 1958 को जन्मी नीतू कपूर 70 से 80 के दशक तक भारतीय फिल्म जगत में छाईं रही। नीतू और ऋषि की जोड़ी न सिर्फ फिल्मों बल्कि रियल लाइफ में भी पसंद की गई। दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी प्रेम कहानी से कम नहीं हैं, लेकिन दोनों ने जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में एक दूसरे का साथ भी दिया। ऋषि कपूर से शादी करने के बाद कपूर परिवार के नियमों में नीतू बंध गई।
1974 में जहरिला सावन फिल्म में ऋषि और नीतू की जोड़ी पहली बार पर्दे पर आई। दर्शकों ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया। शूटिंग के शुरुआती दिनों में नीतू ऋषि से चिढ़ी रहती थी, लेकिन बाद में दोनों में दोस्ती हो गई। साल 1976 में यश चोपड़ा की फिल्म कभी-कभी में काम किया। इस दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। साल 1980 में फिल्म धन-दौलत की शूटिंग के बाद ऋषि ने नीतू को शादी के लिए प्रपोज किया। इस दौरान नीतू ने कई बड़ी फिल्में साइन की थीए लेकिन ऋषि के प्रपोज करने के बाद उन्होंने साइन की हुई सभी फिल्मों के अमाउंट लौटा दिए। 22 जनवरी, 1980 को ऋषि और नीतू शादी के बंधन में बंध गए और इस तरह नीतू सिंह कपूर परिवार की बहु बन गई। शादी के बाद नीतू ने अपना सरनेम चेंज कर लिया और वह नीतू सिंह से नीतू कपूर बन गई। नीतू और ऋषि के दो बच्चे बेटी रिद्धिमा कपूर और बेटा रणबीर कपूर हैं। नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम कियाए कैंसर से जंग लड़ते हुए 67 वर्ष की उम्र में 30 अप्रैलए 2020 को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। जिंदगी के इस सफर में नीतू कपूर ने ऋषिकपूर का बखूबी साथ निभाया। फिल्म जगत में दोनों के प्यार और जिंदादिली की आज भी मिसाल दी जाती है।

Share:

Next Post

गुमशुदगी दर्ज बालक का शव दूसरे दिन नदी में मिला

Wed Jul 8 , 2020
बलवाड़ा। बलवाड़ा समीपस्थ ग्राम बरझर से रविवार को 5 वर्षीय बालक लापता हो गया था, जिसका शव मंगलवार को बड़वाह के समीप जगतपुरा की पडाली नदी में झाड़ियों में अटका मिला।बलवाड़ा टीआई पीसी कालोया से मिली जानकारी अनुसार बरझर टांडा निवासी शिव नायक का पांच वर्षीय बालक रविवार दोपहर गांव के अन्य बच्चों के साथ […]