विदेश

प्राग के विश्वविद्यालय में छात्र ने की गोलीबारी, 14 की मौत

प्राग। चेक गणराज्य (Republica Checa) की राजधानी प्राग (Prague) के एक विश्वविद्यालय (university) में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल (Injured) हुए हैं। हालांकि पुलिस (Police) ने जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध को मार गिराया है। चेक पुलिस और शहर की बचाव सेवा ने गुरुवार को मामले की जानकारी दी। हालांकि पुलिस द्वारा प्राग शहर में गोलीबारी की परिस्थितियों के बारे में जिक्र नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्राग पुलिस प्रमुख ने हमलावर की पहचान विश्वविद्यालय के छात्र के रूप में की है।


शहर के सभी चौराहे सील, लोगों को घर में ही रहने की हिदायत
प्राग के मेयर बोहुस्लाव स्वोबोडा ने कहा कि चार्ल्स विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। साथ ही चौराहे पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं। साथ ही स्थानीय लोगों को सड़कों पर न आने की हिदायत दी गई है, साथ ही लोगों से घर के भीतर ही मौजूद रहने का आग्रह किया गया है।

हमलावर को मार गिराया गया- विट राकुसन
मामले पर जानकारी देते हुए चेक के गृह मंत्री विट राकुसन ने कहा कि घटनास्थल पर कोई दूसरा हमलावर मौजूद नहीं था, एक हमलावर को पुलिसकर्मियों ने मार गिराया है। मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि वह पुलिस का सहयोग करें। प्राग की बचाव सेवा ने कहा कि हमलावर को मौत के घाट उतार दिया गया हैं। घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है और नौ लोगों गंभीर रूप से घायल हैं।

Share:

Next Post

INDIA के लिए UP सबसे बड़ी चुनौती, सीट शेयरिंग में फंसा पेच, जानें इन नेताओं ने क्‍या कहा...

Fri Dec 22 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । विपक्षी नेताओं (opposition leaders)के एक गुट का दावा है कि इंडिया गठबंधन (india alliance)की मंगलवार को हुई बैठक (meeting)में वे इस बात पर सहमत (Agree)हो गए हैं कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की चर्चा 31 दिसंबर से पहले समाप्त हो जानी चाहिए। वहीं, एक दूसरे गुट का कहना […]