इंदौर न्यूज़ (Indore News)

90 करोड़ तक की सब्सिडी प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने पर मिलेगी

  • फिल्म निर्माण से लेकर स्थानीय कलाकारों को लेने पर भी देंगे रियायतें, 40 प्रतिशत तक होटल और रिसोर्ट में भी मिलेगी छूट

इंदौर (Indore)। आज-कल एक नई तरह की राजनीति फिल्मों के जरिए भी देश में शुरू हो गई है। सत्ता पक्ष अपनी पसंदीदा फिल्मों का जोर-शोर से प्रमोशन तो करता ही है, वहीं मुफ्त में भी कश्मीर फाइल्स से लेकर द केरला स्टोरी जैसी फिल्मों को दिखाया गया। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। यहां तक कि हजार-पांच सौ करोड़ रुपए लगाकर कोई भव्य-विशाल फिल्म सिटी बनाता है, जहां शूटिंग की सारी सुविधाएं उपलब्ध रहती है तो उसे 90 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी दी जा सकती है। इतना ही नहीं, फीचर फिल्म से लेकर वेब सीरीज, टीवी शो के लिए भी एक से दो करोड़ रुपए, तो डॉक्यूमेंट्री के लिए 40 लाख रुपए की सब्सिडी और किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के लिए तो 10 करोड़ और सिनेमा हॉल बनाने पर 1 करोड़ की सब्सिडी के प्रावधान किए हैं।

पिछले कुछ समय से मध्यप्रदेश में फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीजों की शूटिंग बढ़ गई। भोपाल इसके लिए आदर्श माना जा रहा है। इंदौर से लेकर मांडव-महेश्वर में भी बीते दिनों कई फिल्मों व सीरीज की शूटिंगें हुई हैंं, जिनमें जाने-माने फिल्म कलाकारों ने हिस्सा भी लिया। इतना ही नहीं, शासन ने फिल्म शूटिंग परमिशन को लोकसेवा गारंटी के तहत जोडक़र मात्र 15 दिन में और आपातकालीन स्थिति में ऑफलाइन परमिशन की सुविधा भी दी है। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति तथा प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला के मुताबिक प्रदेश में फिल्म निर्माण को सुगम और सफल बनाने के लिए कई तरह की सुविधाएं और सब्सिडी दी जा रही है।


प्रदेश में फिल्मांकन को बढ़ावा देने के लिए फिल्म मेकर को विभिन्न क्षेत्रों में आकर्षक सब्सिडी दी जाती है। फीचर फिल्म्स के लिए दो करोड़ रूपये तक, वेब सीरीज और टीवी शो के लिए एक करोड़ तक, डॉक्यूमेंट्री के लिए 40 लाख रूपये तक सब्सिडी दी जाती है। अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के लिए तो 10 करोड़ तक की सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। फिल्म आधारित अधो-संरचना विकास के लिए 90 करोड़ रूपये तक और सिनेमा हॉल बनवाने के लिए एक करोड़ तक की सब्सिडी दी जाती है। साथ ही स्थानीय आर्टिस्ट को काम देने पर 35 लाख तक, राज्य को प्रमुखता से दिखाने के लिए 50 लाख तक अतिरिक्त सब्सिडी और राज्य स्वामित्व के होटल और रिसॉर्ट का उपयोग करने पर रूम टैरिफ पर 40 प्रतिशत की छूट दी जाती है। जनजातीय संग्रहालय में दर्शित स्थानीय संस्कृति की झलक और साँची स्तूप में पुरातात्विक वैभव ने सभी फिल्म विशेषज्ञों का मन मोह लिया।

Share:

Next Post

बुजुर्गों पर बोझ: पेंशनधारकों को भी देना होगा नया टैक्स, खाते से हर माह कटेंगे 200 रुपये

Fri Jun 23 , 2023
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने अपने रिटायर्ड मुलाजिमों/पेंशनरों पर पंजाब स्टेट डेवलपमेंट टैक्स (PSDT) लागू कर दिया है। इसके तहत उनकी पेंशन में से प्रति माह 200 रुपये काटे जाएंगे। इस संबंध में राज्य के वित्त विभाग (वित्त खर्च- 5 शाखा) द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है। पत्र में लिखा गया है कि वित्त विभाग […]