व्‍यापार

होम लोन पर फिर मिलेगी सब्सिडी, लोकसभा चुनाव के पहले मोदी का दांव

नई दिल्ली। मोदी सरकार मध्यमवर्गीय परिवार को घर खरीदने के लिए लिए जाने वाले होम लोन के ब्याज पर बड़ी छूट देगी, जिसका ऐलान 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किया जा सकता है। सरकार इस योजना पर 600 अरब रुपए खर्च करेगी। योजना के तहत घर खरीदने के लिए कोई मध्यमवर्गीय परिवार लोन लेता है तो उसे ब्याज के रूप में 3.65 प्रतिशत सालाना चुकाना होंगे। शेष राशि केंद्र सरकार भरेगी।


योजना के तहत 9 लाख से 50 लाख रुपए तक का होम लोन लिया जा सकता है। केंद्र सरकार लोन लेने वाले के खाते में एडवांस के रूप में सब्सिडी की राशि जमा करेगी। सरकार की इस योजना से शहर में रहने वाले वे लाखों लोग, जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है, लाभान्वित होंगे। इसके पहले सरकार ने पहली बार मकान खरीदने वालों को लगभग 2.75 लाख रुपए की सब्सिडी देने की योजना शुरू की थी। हालांकि पिछले 2 वर्षों से इसे बंद कर दिया गया था।

Share:

Next Post

पराक्रम के साथ भाग्य की दशा आते ही हुई विजयवर्गीय की प्रदेश वापसी

Tue Sep 26 , 2023
बुध ने पराक्रम दिलाया तो गुरु राजयोग कराएंगे… इंदौर। लग्नेश और भाग्येश सहित तीन उच्च ग्रहों के साथ जन्म लेने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय करीब आठ साल तक पूरे देश में राजनीतिक भ्रमण कर पराक्रम बढ़ाने के बाद अब प्रदेश की राजनीति में पदार्पण कर रहे हैं और यह योग उन्हें उच्च […]