इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सुदर्शन को मिला उज्जैन का प्रभार, रावलिया इंदौर के संयोजक

  • भाजपा की लोकसभा चुनाव की तैयारी
  • भाजपा ने चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी जिलों में प्रभारी और संयोजक बनाए

इंदौर। भाजपा ने अपने लोकसभा प्रभारी और संयोजकों की सूची जारी कर दी है। इसमें इंदौर से भी दो नाम शामिल किए गए हैं, जिसमें पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को उज्जैन लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है तो पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रावलिया को इंदौर लोकसभा का संयोजक बनाया है। कल भोपाल में लोकसभा चुनाव को लेकर हुई हाईलेवल की मीटिंग में राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ-साथ प्रदेश के पदाधिकारी और सात क्लस्टर प्रभारी भी मौजूद थे। जब राष्ट्रीय पदाधिकरियों के सामने बात आई कि प्रदेश की ओर से जो क्लस्टर प्रभारी बनाए गए हैं, वे स्थानीय हैं तो उन्होंने ताबड़तोड़ सभी को बदल दिया और सभी को अलग-अलग कलस्टर का प्रभार दिया गया है। कैलाश विजयवर्गीय को अब इंदौर की बजाय जबलपुर और उसके आसपास की लोकसभा सीटों का प्रभार दे दिया तो इंदौर में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को प्रभारी बनाया गया है।

क्लस्टर बदलने के बाद भाजपा ने कल अपने लोकसभा संयोजक और प्रभारी की सूची भी जारी कर दी, जिसमें सभी 29 लोकसभा सीट शामिल हैं। इनमें पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को उज्जैन लोकसभा का प्रभार मिला है। अभी तक गुप्ता के पास कोई पद नहीं था। हीलैंकी वे प्रदेश स्तर पर बनाई गई लाभार्थी संपर्क अभियान समिति के सदस्य भी हैं। 7 फरवरी को उज्जैन लोकसभा के कार्यालय का शुभारभ होना है। वहीं किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी रवि रावलिया को इंदौर लोकसभा का संयोजक बनाया गया है, जबकि प्रभारी सुमेर सिंह सोलंकी इंदौर के प्रभारी रहेंगे। रावलिया पूर्व में जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और वे राऊ से भी टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने उनको संगठन में ही रखा और अब लोकसभा के संयोजक की जवाबदारी सौंप दी है। जो लोकसभा बड़ी है, वहां एक सहसंयोजक भी नियुक्त किया गया है।


ये काम करना होगा संयोजक और प्रभारियों को
भाजपा के लोकसभा संयोजकों और प्रभारी को फिलहाल अपने-अपने क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के कार्यालय शुरू करना है। फरवरी माह में ही सभी कार्यालय शुरू हो जाएंगे और उसके बाद विधानसभा स्तर पर कार्यालय से चुनावी गतिविधियों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ गांव चले अभियान तथा लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर भी लोगों के बीच जाकर काम करना है। कल बैठक में प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, राष्ट्रीय पदाधिकारियों में बीएल संतोष, शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे। सभी से कहा गया है कि वह अब लोकसभा चुनाव तक अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्र में ध्यान देवे और भाजपा का वोट प्रतिशत बढाने पर काम करें।

Share:

Next Post

कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक में इंदौर से अल्पसंख्यक को भी टिकट देने की मांग आई सामने

Sun Feb 4 , 2024
कांग्रेस नेता एक-दूसरे का नाम आगे करते रहे, लेकिन दमदारी किसी ने नहीं दिखाई इंदौर। शहर कांग्रेस की चुनाव समन्वय समिति की बैठक में कल समन्वय का अभाव नजर आया, जब नेता एक-दूसरे का नाम हंसी-मजाक में लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए आगे करते रहे। कुछ नेताओं ने स्वयं चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की, […]