विदेश

तुर्की की राजधानी अंकारा में सुसाइड अटैक, संसद के करीब धमाका; फायरिंग में एक हमलावर ढेर

अंकारा: तुर्की की संसद के पास एक आत्मघाती हमला हुआ है. तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने रविवार को उनके मंत्रालय के पास एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट कर दिया, जबकि दूसरा हमलावर पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया.


अली येरलिकाया ने कहा कि तुर्की की राजधानी अंकारा में हमले के दौरान दो पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गए. यह हमला गर्मियों की छुट्टी के बाद संसद के दोबारा खुलने से कुछ घंटे पहले हुआ. टेलीविजन फ़ुटेज में बम दस्ते को इलाके में खड़े एक वाहन के पास काम करते हुए दिखाया गया है.

Share:

Next Post

होंडा ने उतारी 450 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, 2024 में देगी बाजार में दस्तक

Sun Oct 1 , 2023
नई दिल्ली: जापानी कार निर्माता होंडा (Honda) ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोलॉग (Prologue) को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया है. यह इलेक्ट्रिक कार फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी. कंपनी ने अमेरिकी बाजार में इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, वहीं डिलीवरी के 2024 की शुरूआत […]