भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पति की प्रताडऩा से तंग आकर की थी खुदकुशी

  • मेडिकल स्टोर खोलने मायके से नकदी लाने का दबाव बनाता था आरोपी पति

भोपाल। पति मेडिकल स्टोर खोलना चाहता था, इसके लिए वह पत्नी पर दहेज के रूप में पैसों की मांग कर रहा था। शादी के पांच महीनों के भीतर ही नवविवाहिता को इतनी अधिक प्रताडऩा दी गई कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने जांच के बाद पति, ससुर और जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अशोका गार्डन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय रूपाली यादव बजरिया क्षेत्र में रहती थी। गत तीन अक्टूबर को उसने खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की। चूंकि नवविवाहिता का मामला था इसलिए मामले की जांच सीएसपी एमपी नगर द्वारा की गई। जांच में पाया गया कि रूपाली की शादी बजरिया क्षेत्र में रहने वाले नीरज यादव से गत 19 मई 2019 को हुई थी। शादी के बाद नीरज और रूपाली अशोका गार्डन थानाक्षेत्र के कृष्णा कै पस में रहने लगे थे। शादी के समय नीरज कोई स्थायी काम नहीं करता था। शादी के कुछ समय बाद ही नीरज ने मेडिकल स्टोर खोलने के लिए रूपाली से पैसे मांगना शुरू कर दिए। रूपाली ने जब यह बात अपने मायके वालों को बताई तो मायकेपक्ष के लोगों ने उसकी मदद कर दी। उन्होंने नीरज को दस लाख रुपए दे दिए। इसके बाद नीरज का लालच कम नहीं हुआ। वह दहेज के लिए अपनी पत्नी को प्रताडि़त करने लगा। नीरज के पिता नरेन्द्र यादव और बड़ा भाई कपिल भी दहेज के लिए दबाव डालने लगे। रूपाली ने जब अपने मायके वालों से और पैसे मांगने से मना कर दिया तो नीरज उसके साथ मारपीट करने लगा। दहेज के लिए रोजाना दी जा रही प्रताडऩा से त्रस्त होकर ही रूपाली ने 3 अक्टूबर को खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद नीरज यादव, नरेन्द्र यादव व कपिल यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Share:

Next Post

केवलराम स्कूल में ऑनलाइन हुआ दीप उत्सव कार्यक्रम

Thu Nov 12 , 2020
संत नगर। करौंद क्षेत्र में संत हिरदाराम के उत्तराधिकारी संत सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित कला लक्ष्मण दास वेन्सीमल गनवानी फाउन्डेशन स्कूल तथा केवलराम चेनराय पब्लिक स्कूल करोंद में दीपो के पर्व दीपावली के आगमन पर हर्षोल्लास के साथ विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजनो का […]