इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर से दानापुर, कटरा और भिवानी के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

आधी गर्मी बीतने के बाद पश्चिम रेलवे ने ली सुध, रंग लाया सांसद का दबाव

इंदौर। आधी गर्मी की छुट्टियां गुजरने के बाद आखिरकार रेलवे (Railway) ने इंदौर (Indore) के यात्रियों की सुध लेते हुए यहां से तीन साप्ताहिक/द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है। ये ट्रेनें इंदौर (महू) से दानापुर, इंदौर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा और इंदौर से भिवानी के लिए चलाई जाएंगी। अब तक इंदौर (Indore) के खाते में केवल महू-इंदौर-पटना वीकली समर स्पेशल आ पाई थी।


अग्निबाण शुरुआत से लगातार इस मामले को उठा रहा है। इसी के बाद सांसद शंकर लालवानी ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिलकुमार लाहोटी और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोककुमार मिश्र से शिकायत की थी और इंदौर की उपेक्षा पर गहरी नाराजगी जताई थी। पत्रकारों ने भी उनसे व्यस्त रूटों पर स्पेशल ट्रेन नहीं चलाने का मुद्दा उठाया था। तब दोनों अधिकारी इंदौर से जल्द और स्पेशल ट्रेन चलाने का भरोसा देकर गए थे। हालांकि, एक साथ तीन स्पेशल ट्रेनें इंदौर के खाते में आ जाएंगी, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। तीनों स्पेशल ट्रेनों में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

यह होगा टाइम टेबल

  1. महू-दानापुर-महू समर स्पेशल ट्रेन- 09341 महू-दानापुर स्पेशल ट्रेन 15, 22, 29 मई, 5, 12, 19 और 26 जून को (सोमवार) महू से दोपहर 2.50 बजे चलकर दोपहर 3.20 पर इंदौर आएगी। इंदौर स्टेशन पर पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन दोपहर 3.25 बजे रवाना होगी। देवास, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, सतना, दीनदयाल उपाध्याय नगर, बकसर और आरा होते हुए अगले दिन मंगलवार शाम 4.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09342 दानापुर-महू स्पेशल ट्रेन 16, 23, 30 मई, 6, 13, 20 और 27 जून (मंगलवार) को शाम 6.45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन बुधवार शाम छह बजे इंदौर व शाम 6.45 बजे महू पहुंचेगी। ट्रेन में 24 कोच लगाए जाएंगे।
  2. इंदौर-भिवानी-इंदौर द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन- 09325 इंदौर-भिवानी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15, 19, 22, 26, 29 मई, 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 जून को (सोमवार और शुक्रवार) इंदौर से रात 7.20 बजे चलेगी और फतेहाबाद, बडऩगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर और रेवाड़ी होते हुए अगले दिन मंगलवार/शनिवार दोपहर 1.05 बजे भिवानी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09326 भिवानी-इंदौर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16, 20, 23, 27, 30 मई, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24 और 27 जून को (मंगलवार/शनिवार) दोपहर 2.50 बजे भिवानी से रवाना होगी और अगले दिन बुधवार/रविवार सुबह 8.30 बजे इंदौर आएगी।
  3. इंदौर-कटरा-इंदौर समर स्पेशल ट्रेन- 09321 इंदौर-कटरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18, 25 मई, 1, 8, 15 और 22 जून को (गुरुवार) रात 11.30 बजे इंदौर से रवाना होकर देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, पलवल, दिल्ली सफदरजंग, लुधियाना कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और उधमपुर होते हुए अगले दिन शुक्रवार को रात 12.30 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी (कटरा) पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09322 कटरा-इंदौर स्पेशल ट्रेन 20, 27 मई, 3, 10, 17 और 24 जून को (शनिवार) सुबह 3.50 बजे कटरा से चलकर रविवार सुबह 7.30 बजे इंदौर आ जाएगी।
Share:

Next Post

चौपट सफाई व्यवस्था पर भडक़े महापौर, मुख्य मार्गों पर ही पड़े हैं कचरे के ढेर

Wed May 10 , 2023
शहर बदहाल, मेरा वार्ड ही गंदा, अब डंडा लेकर निकलना पड़ेगा इंदौर। 6 बार लगातार स्वच्छता में नम्बर वन आने वाले इंदौर शहर (Indore City) की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट पड़ी है, जबकि थोड़े दिन बाद ही स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम (cleanliness survey team) आने वाली है। कॉलोनियों-मोहल्लों में तो स्थिति बदतर है […]