बड़ी खबर

पश्चिम एशिया के ‘क्वाड’ का शिखर सम्मेलन आज, बाइडन और मोदी समेत ये नेता होंगे शामिल


नई दिल्ली। पश्चिम एशिया के क्वाड माने जा रहे नवोदित ‘आईटूयूटू’ ( I2U2) संगठन की पहली शिखर बैठक आज होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के अलावा इस्राइल के पीएम व यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भी शामिल होंगे।

एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि I2U2 देशों का यह समूह बेजोड़ है। इसके पहले सम्मेलन में वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए एक साथ कैसे काम कर सकते हैं? इस पर विचार होगा। खाद्य सुरक्षा संकट और स्वच्छ ऊर्जा को आगे बढ़ाने पर खासतौर से ध्यान दिया जाएगा।


इस समूह को I2U2 के नाम दिया गया है। इसमें ‘आई’ शब्द का इस्तेमाल इंडिया और इस्राइल के लिए और ‘यू’ का अमेरिका और युनाइटेड अरब अमीरात के लिए है। चारों देशों के नाम के पहले अक्षर को मिलाकर संगठन का यह नाम रखा गया है।

भारत, इस्राइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के इस नए समूह के पहले शिखर सम्मेलन का आयोजन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहा है। दुनियाभर में अमेरिकी गठबंधनों को फिर से सक्रिय एवं पुनर्जीवित करने की कोशिशों के तहत यह ऑनलाइन शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 14 जुलाई को अपनी इस्राइल यात्रा के दौरान इन नेताओं के साथ सम्मलेन में भाग लेंगे।

Share:

Next Post

नेपाल में नागरिकता संशोधन बिल पास, जानें भारत पर क्या होगा असर

Thu Jul 14 , 2022
काठमांडू: नेपाल की संसद में पहला नागिरकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) पास हो गया है. इस बिल पर पिछले 2 साल से चर्चा चल रही थी. नेपाल की कई राजनीतिक पार्टियां इस बिल पर सहमत नहीं थीं. हालांकि, राजनीतिक गतिरोध के बाद भी नेपाल की संसद में बिल पास कर दिया गया. इस बिल […]