विदेश

प्रधानमंत्री पद के लिए सुनक की दावेदारी मजबूत, 100 सांसदों के समर्थन का दावा

लंदन। ब्रिटेन में लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। सामने आ रहा है कि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के लिए 100 सांसदों के समर्थन के जादुई आंकड़े को लगभग छू लिया है, जिसके बाद उनकी ताजपोशी तय मानी जा रही है। हालांकि, अभी तक न ही ऋषि सुनक और न ही पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। केवल पेनी मोर्डंट ने अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि की है।

अभी तक सामने आया था कि सुनक को सबसे ज्यादा 82 कंटर्वेटिव सांसदों का समर्थन प्राप्त है, लेकिन अब उनके समर्थकों ने दावा किया है कि उनको 100 सांसदों ने समर्थन दिया है। वरिष्ठ नेता टोबियास एलवुड ने ट्वीट किया, रेडी फॉर ऋषि। 100वें टोरी सांसद होने के लिए बधाई। इसके अलावा सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेंट ने शुक्रवार देर रात सुनक का समर्थन करते हुए कहा, “यह राजनीतिक खेल का समय नहीं है, स्कोर तय करने या पीछे का देखने का समय है।


बीबीसी के मुताबिक, ऋषि सुनक के बाद दूसरे नंबर पर बोरिस जॉनसन हैं, जिनके पक्ष में 41 सांसद हैं। वहीं तीसरे नंबर पर पेनी मॉर्डंट हैं जिन्हें 19 सांसदों का समर्थन मिलने की बात कही जा रही है। जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक अगले राष्ट्रीय चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी का सफाया होने जा रहा है। विजेता की घोषणा अगले सप्ताह सोमवार या शुक्रवार को की जाएगी। यदि जॉनसन इस दौड़ में जीतते हैं और प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह उनकी असाधारण वापसी होगी।

जॉनसन के लिए अपने तीन वर्षीय कार्यकाल के बाद 100 मत हासिल करना मुश्किल होगा क्योंकि उनका समय स्कैंडलों और अनियमितताओं से भरा रहा है। ऐसे में विश्लेषकों की मानें तो जॉनसन की आगे की राह आसान नहीं मानी जा रही है।

Share:

Next Post

दिवाली पर घर जा रहे बाइक सवारों को बस ने रौंदा, एक की मौत

Sat Oct 22 , 2022
इन्दौर। दिवाली पर घर जा रहे दो बाइक सवारों को बस ने रौंद दिया। इनमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हुआ है। बडऩगर के पास के गांव के रहने वाले जितेंद्र पिता रामप्रसाद और उसके साथी को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्र्ती कराया गया था, जहां जितेंद्र […]