इंदौर। कल शाम इंदौर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके पुराने समर्थक ही घेरे रहे। समर्थकों के साथ उनके कार्यकर्ता भी सिंधिया का स्वागत करने आए थे। कई भाजपा नेता तो भीड़भाड़ से दूर स्वागत की औपचारिकता कर लौट गए। बाद में सिंधिया बायपास पर विधायक पटवा की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होकर रात को ही भोपाल रवाना हो गए।
सिंधिया को आज भोपाल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होना है। वे सीधे भोपाल न जाकर दिल्ली से इंदौर आए। एयरपोर्ट पर मंत्री तुलसी सिलावट, पार्षद योगेश गेंदर, पवन जायसवाल, दीपक राजपूत, मोहन सेंगर, प्रमोद टंडन के साथ-साथ उनके समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे थे। वहीं विधायक मालिनी गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, मधु वर्मा और सुदर्शन गुप्ता भी उनका स्वागत करने पहुंचे थे।
एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में वे पहुंचे तो वहां समर्थकों ने ही उन्हें घेर लिया। सिलावट एक-एक का परिचय कराने लगे। इस पर उन्होंने वहां खड़े भाजपा नेताओं को देखा तो उनके पास आकर उनसे मिले। जब वे बाहर निकले तो समर्थकों से घिरा देखकर बाकी नेता चुपचाप अपने-अपने वाहनों में बैठकर निकल गए। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी भी पहुंचे और उनसे मुलाकात कर वे भी रवाना हो गए। बाद में वे बायपास पर सुरेंद्र पटवा के यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे। वे यहां करीब आधा घंटा रुके और रात में ही भोपाल के लिए रवाना हो गए, जहां वे आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved