बड़ी खबर

सुप्रीम कोर्ट के मामले का विवरण राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड पर उपलब्ध कराया जाएगा – सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़


नई दिल्ली । भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ (D.Y. Chandrachud) ने गुरुवार को घोषणा की कि (Announced that) सुप्रीम कोर्ट के मामले का विवरण (Supreme Court Case Details) राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड पर (On National Judicial Data Grid) दैनिक रियल टाइम के आधार पर (On Daily Real Time Basis) उपलब्ध कराया जाएगा (To be Made Available) । उन्होंने कहा, “एक बटन के एक क्लिक पर, आप मामलों की संस्था, निपटान और लंबित मामलों से संबंधित सांख्यिकीय जानकारी तक पहुंच सकते हैं।”


सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि न्यायिक क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए एनजेडीजी पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग शीर्ष अदालत की खुली डेटा नीति के तहत है। उन्होंने कहा कि जुलाई में छुट्टियों के दौरान 3,315 की तुलना में 5,500 मामलों का निपटारा हुआ। उन्होंने कहा कि 2000 से पहले के 100 से भी कम मामले लंबित हैं।

नई पहल के तहत, केस प्रबंधन रिपोर्ट तैयार करने के लिए मामले की उम्र के आधार पर दीवानी और आपराधिक दोनों मामलों के सुप्रीम कोर्ट केस डेटा का विश्लेषण किया जा सकता है। एनजेडीजी ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, इसके पास पहले से ही जिला और अधीनस्थ न्यायालयों और उच्च न्यायालयों के आदेशों, निर्णयों और मामले के विवरण का एक डेटाबेस है।

Share:

Next Post

किसी शैक्षणिक संस्थान के लिए केवल संविदा शिक्षण कर्मचारियों के साथ काम करना अस्वीकार्य और अवांछनीय - सुप्रीम कोर्ट

Thu Sep 14 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि किसी शैक्षणिक संस्थान के लिए (For an Educational Institution) केवल संविदा शिक्षण कर्मचारियों के साथ (Only with Contractual Teaching Staff) काम करना (To Work) अस्वीकार्य और अवांछनीय है (Is Unacceptable and Undesirable) । न्यायमूर्ति एस.के. कौल और सुधांशु धूलिया की पीठ ने कहा कि यह […]