बड़ी खबर

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में 17 फरवरी को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मद्देनजर (In view of the Hindenburg Report) अड़ानी समूह की कंपनियों के खिलाफ (Against Adani Group of Companies) जांच की मांग करने वाली (Seeking Investigation) कांग्रेस नेता जया ठाकुर की याचिका पर (On the Petition of Congress Leader Jaya Thakur) 17 फरवरी को (On February 17) सुनवाई करेगा (To Hear) । कोर्ट ने साथ ही जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और एसबीआई द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों के एफपीओ में भारी मात्रा में सार्वजनिक धन का निवेश करने की भूमिका की जांच करने पर भी सहमति जताई।


कांग्रेस नेता जया ठाकुर का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए याचिका लगाई। पीठ ने पहले कहा कि वह 24 फरवरी को सुनवाई करेगी, लेकिन वकील ने जोर देकर कहा कि मामले से संबंधित दो अन्य जनहित याचिकाएं 17 फरवरी को सूचीबद्ध हैं । पीठ ने इस मामले की सुनवाई के लिए फिर 17 फरवरी यानि शुक्रवार की तारीख तय कर दी।

ठाकुर द्वारा अधिवक्ता वरिंदर कुमार शर्मा के माध्यम से दायर याचिका में शीर्ष अदालत से अड़ानी समूह की कंपनियों के खिलाफ जांच का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। शीर्ष अदालत के सिटिंग जज की देखरेख और निगरानी में विभिन्न जांच एजेंसियों यानी सीबीआई, ईडी, डीआरआई, सीबीडीटी, ईआईबी, एनसीबी, सेबी, आरबीआई, एसएफआईओ द्वारा जनता के करोड़ों रुपये और सरकारी खजाने के धन की ठगी की जांच की मांग की गई है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के संबंध में अधिवक्ता विशाल तिवारी और एम.एल. शर्मा द्वारा दायर याचिकाओं पर शीर्ष अदालत पहले से ही विचार कर रही है।

Share:

Next Post

लॉन्च हुआ Nokia X30 5G फोन, मिलेंगे एक से बढ़कर एक पावरफुल फीचर्स

Wed Feb 15 , 2023
नई दिल्ली: Nokia X30 5G Smartphone को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. नोकिया एक्स सीरीज के अंतर्गत लॉन्च हुए इस लेटेस्ट नोकिया फोन में एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है. आइए आप लोगों को अब Nokia X30 5G Mobile […]