इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल से बंद हो जाएंगी सूरत और जोधपुर की उड़ानें


इंदौर। कल से इंदौर सहित देश के सभी एयरपोर्ट पर उड़ानों का समर शेड्यूल लागू होगा, जो 26 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस समर शेड्यूल में इंदौर से दो प्रमुख उड़ानों को बंद किया जा रहा है। इंदौर से सूरत और जोधपुर के बीच चलने वाली उड़ानों को इंडिगो एयरलाइंस कल से बंद करने जा रही है। वहीं नए शहर के रूप में इंदौर से सिर्फ जम्मू जुडऩे जा रहा है। इस तरह कोरोना का डर कम होने और यात्री संख्या बढऩे के बाद भी इंदौर के लिए यह समर शेड्यूल नुकसान का सौदा साबित हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) द्वारा साल में दो बार उड़ानों का शेड्यूल तैयार किया जाता है। इसे एयरलाइंस की मांग पर बनाया जाता है। मार्च अंत से अक्टूबर अंत तक लागू रहने वाले शेड्यूल को समर शेड्यूल और अक्टूबर अंत से मार्च अंत तक लागू होने वाले शेड्यूल को विंटर शेड्यूल कहा जाता है। नया समर शेड्यूल 27 मार्च से लागू होने जा रहा है। इसमें इंदौर को कई नई उड़ानें और एयरलाइंस मिलने की उम्मीदें लगाई जा रही थीं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और इंदौर के हाथ एक नए शहर जम्मू के अलावा कुछ नहीं लगा।

दूसरी ओर इंदौर से पहले से चल रही जोधपुर और सूरत की उड़ानों को एयरलाइंस ने बंद करने का फैसला लेते हुए इनकी बुकिंग भी बंद कर दी है। अभी जोधपुर उड़ान (6ई-7158) दोपहर 2.45 बजे इंदौर से रवाना होकर शाम 6.40 बजे इंदौर आती है, वहीं सूरत उड़ान (6ई-7153) शाम 7 बजे इंदौर से जाकर रात 10 बजे वापस इंदौर आती है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इन उड़ानों को बंद करने का फैसला यात्रियों की कमी के चलते लिया है।


पर्यटन और व्यापार के नजर से जरूरी थे दोनों शहर
इंडिगो एयरलाइंस ने 1 अगस्त से ही इंदौर से जयपुर, जोधपुर, प्रयागराज, सूरत और लखनऊ के लिए सीधी उड़ानों की शुरुआत की थी। इन शहरों की उड़ानों से अच्छा यात्री रिस्पांस भी मिल रहा था। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान जरूर यात्री संख्या में काफी गिरावट आई थी, लेकिन अब दोबारा इन उड़ानों को यात्री मिलने लगे थे। जोधपुर जहां राजस्थान में पर्यटन की नजर से काफी प्रमुख शहर है, वहीं सूरत साडिय़ों और कपड़ों के लिए प्रमुख व्यापार केंद्र। इन उड़ानों के बंद होने से अब पर्यटकों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अब जहां राजस्थान में सिर्फ जयपुर और किशनगढ़ की कनेक्टिविटी रह गई है, वहीं गुजरात में सिर्फ अहमदाबाद की।

समर शेड्यूल में इंदौर को मिला सिर्फ जम्मू
समर शेड्यूल में इंदौर से जहां दो शहरों की सीधी उड़ानें बंद हो गई हैं, वहीं नए शहरे के रूप में इंदौर को सिर्फ जम्मू के लिए सीधी उड़ान मिली है। यह उड़ान 28 मार्च से शुरू होगी। इंडिगो द्वारा शुरू की जा रही यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोम, बुध, शुक्र और शनिवार को संचालित होगी। यह फ्लाइट सुबह 10.10 बजे इंदौर से रवाना होकर 12.05 बजे जम्मू पहुंचेगी, वहीं जम्मू से 12.40 बजे उड़ान भरकर 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस उड़ान के शुरू होने से वैष्णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा सुविधा होगी। इसके साथ ही गर्मी की छुट्टियां मनाने कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह फ्लाइट काफी सुविधाजनक होगी। अभी जम्मू जाने के लिए यात्रियों को इंदौर से दिल्ली जाकर वहां से जम्मू की उड़ान लेना पड़ती है।

जयपुर और हैदराबाद के लिए अतिरिक्त उड़ाने
इंडिगो एयरलाइंस समर शेड्यूल में जहां जोधपुर और सूरत के लिए सीधी उड़ानें बंद करने जा रही है, वहीं जयपुर और हैदराबाद के लिए अतिरिक्त उड़ानें भी शुरू करने जा रही है। कंपनी ने कल ही इसकी घोषणा की है। जयपुर फ्लाइट सुबह 6.45 बजे इंदौर से रवाना होगी, वहीं हैदराबाद फ्लाइट शाम 4.45 बजे रवाना होगी। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि इन शहरों के लिए पहले से उड़ानें मौजूद होने से यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प जरूर मिलेगा, लेकिन किसी नए शहर की कनेक्टिविटी मिलती तो ज्यादा बेहतर होता।

Share:

Next Post

अब बैंक अधिकारी बन लिमिट बढ़ाने के बहाने 95 हजार ठगे

Sat Mar 26 , 2022
एक सप्ताह में ठगी के शिकार तीन लोगों के पैसे क्राइम ब्रांच ने वापस दिलवाए इंदौर। शहर में साइबर ठगों के शिकार लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि पुलिस की तुरंत कार्रवाई से लोगों को कई मामलों में पैसा वापस मिल पा रहा है। एक सप्ताह में क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही तीन […]