इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब बैंक अधिकारी बन लिमिट बढ़ाने के बहाने 95 हजार ठगे

  • एक सप्ताह में ठगी के शिकार तीन लोगों के पैसे क्राइम ब्रांच ने वापस दिलवाए

इंदौर। शहर में साइबर ठगों के शिकार लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि पुलिस की तुरंत कार्रवाई से लोगों को कई मामलों में पैसा वापस मिल पा रहा है। एक सप्ताह में क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही तीन लोगों के 4 लाख रुपए वापस करवाए हैं। पिछले साल क्राइम ब्रांच ने ठगी के शिकार 40 से अधिक लोगों के 30 लाख से अधिक रुपए वापस करवाए थे। यह सिलसिला जारी है।


क्राइम ब्रांच ने इसके लिए अलग से फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन टीम बनाई है, जिससे समय रहते संपर्क करने पर कई लोगों को उनके पैसे वापस दिलवाए जा रहे हैं। एक सप्ताह की बात करें तो दो दिन पहले क्राइम ब्रांच ने रंजीत पाटिल नामक व्यक्ति के 95 हजार रुपए वापस उसके खाते में डलवाए हैं। उसे बैंक अधिकारी बनकर फोन किया गया और फिर लिमिट बढ़ाने के नाम पर उसके क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर 95 हजार रुपए निकाल लिए गए। हालांकि क्राइम ब्रांच ने बैंक से संपर्क पर उसके पैसे वापस करवा दिए।

दूसरे मामले में एचडीएफसी बैंक में अधिक रुपए का ट्रांजेक्शन नहीं होने पर एक व्यक्ति ने कस्टमर केयर पर फोन लगाया तो यह नंबर ठग का था। उसने बातों में उलझाकर उससे ओटीपी पूछ लिया और खाते से एक लाख 46 हजार रुपए निकाल लिए। यह पैसा भी क्राइम ब्रांच ने वापस करवा दिया। तीसरा मामला फर्जी लिंक भेजने का था। यहां एक व्यक्ति को फर्जी लिंक भेजकर नेटफेक्स पर अपडेट करने के नाम पर एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से एक लाख 22 हजार रुपए निकाल लिए गए। यह पैसा भी क्राइम ब्रांच ने वापस करवा दिया।

Share:

Next Post

1 हजार प्लांट लगेंगे, अमेरिका से भी अच्छा इंदौर का कचरा निपटान

Sat Mar 26 , 2022
विश्व बैंक की टीम स्वच्छता मॉडल देख हो गई गदगद – कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कैसे किया इंदौर को साफ-सुथरा, बायो सीएनजी प्लांट भी देखा इंदौर। देवगुराडिय़ा स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण किया और उसकी प्रशंसा भी की उसे देखने विश्व बैंक की […]