खेल

सुरेश रैना को अपने फैसले का पछतावा होगा: एन श्रीनिवासन

नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने निजी कारणों के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से अपना नाम वापस लेना का फैसला किया था, जिसके बाद पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की प्रतिक्रिया आई है।

उन्होंने कहा कि रैना को बाद में अपने फैसले का पछतावा होगा और वह टीम में वापस आने की कोशिश करेंगे।

श्रीनिवासन ने आउटलुक को बताया, “सीजन अभी शुरू नहीं हुआ है और रैना को निश्चित रूप से पता चल जाएगा कि वह क्या मिस कर रहे हैं और निश्चित रूप से सभी पैसे (प्रति सीजन में 11 करोड़ रुपये) छोड़ने वाले हैं।”

श्रीनिवासन की यह सख्त टिप्पणी रैना के अचानक आईपीएल से हटने के बाद आई, क्योंकि इससे पहले सीएसके को 10 से ज्यादा सदस्यों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने से बड़ा झटका लगा था।

श्रीनिवासन ने आगे कहा, “मेरी सोच यह है कि यदि आप अनिच्छुक हैं या खुश नहीं हैं, तो वापस जाएं। मैंने किसी को कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया, कभी-कभी सफलता आपके सिर चढ़ जाती है।”

उन्होंने आगे कहा, “क्रिकेटर पुराने जमाने के मनमौजी अभिनेताओं की तरह होते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा एक परिवार की तरह रहा है और सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने साथ रहना सीखा है।”

रैना के आईपीएल छोड़ने के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है। वे सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, और आईपीएल इतिहास में भी वे विराट कोहली के बाद दूसरे पायदान पर हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

संस्कृत में विज्ञान की शिक्षा

Mon Aug 31 , 2020
– प्रमोद भार्गव देश के शीर्ष अभियांत्रिकी संस्थानों में आमतौर पर गणित और विज्ञान की पढ़ाई अंग्रेजी में होती है लेकिन अब उस कक्षा की कल्पना कीजिए, जिसमें तकनीकी विषयों के प्राचीन पाठ संस्कृत में पढ़ाए जाएंगे। साथ ही शिक्षक और विद्यार्थी इसी भाषा में संवाद संप्रेषित करेंगे। यह सुखद एवं उल्लेखनीय पहल भारतीय प्रौद्योगिकी […]