मनोरंजन

Sushant Singh Rajput को याद कर भावुक हुईं Ankita Lokhande

मुंबई (Mumbai) टीवी का विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (‘Big Boss’) का 17वां सीजन इन दिनों खूब चर्चा में है। शुरुआत के बाद से प्रतियोगियों की हरकतों से इस साल के बिग बॉस एपिसोड को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। ऐसे ही हिंदी टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की याद में इमोशनल होती नजर आईं। उनका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


वीडियो में दिख रहा है कि अंकिता लोखंडे और अभिषेक गार्डन में बैठे हैं। इसके बाद अंकिता अभिषेक से कहती हैं, ‘जब तुम शर्टलेस होकर घूमते हो तो मुझे ऐसा लगता है जैसे तुम सुशांत हो। क्योंकि उनका शरीर भी वैसा ही था।’ इस पर अभिषेक कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि हम दोनों की जर्नी एक जैसी है। दोनों की पृष्ठभूमि एक जैसी है।’ इसके बाद अंकिता कहती हैं, ‘वह इतना गुस्सा नहीं था। वह बहुत शांत था। साथ ही वह बहुत मेहनती और काम में व्यस्त रहने वाला था। उनका स्तर अलग था। लेकिन जब आप किसी चीज में उतरते हैं तो ऊपर-नीचे की समस्या उत्पन्न हो जाती है। मुझे जीवन का आनंद लेना पसंद है और भविष्य के बारे में सोचना पसंद नहीं है। लेकिन वह हर चीज़ में बहुत दिलचस्पी रखता था। इसलिए चीजें इधर-उधर होने के बाद वे बहुत प्रभावित हुए। वह लोगों के बारे में अधिक सोचता था। वह इस बात से अधिक प्रभावित थे कि किसने क्या कहा।’



अंकिता कहती हैं कि, ‘वह एक छोटी सी जगह से आया था तो इतनी बड़ी जगह जाकर नाम कमाना आसान नहीं था। हर किसी की अपनी यात्रा होती है।’ इसके बाद वह रोने लगती है। अभिषेक कहते हैं, मैंने तय कर लिया था कि मैं कभी भी सुशांत के बारे में बात नहीं करूंगा।’ अंकिता कहती हैं, ‘मुझे उनके बारे में बात करके बहुत अच्छा लगता है। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। वह मेरे परिवार का हिस्सा हैं।’ इसके बाद अभिषेक पूछते हैं, ‘विक्की ने आपका समर्थन कैसे किया?’ अंकिता कहती हैं, ‘विक्की सुशांत का दोस्त भी था। उस कठिन समय में विक्की ने बहुत सहयोग किया।’ इसी बीच अंकिता पहले अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात करती नजर आईं। एक्ट्रेस ने सुशांत से ब्रेकअप और अपने संघर्षों के बारे में बात की।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Thu Nov 9 , 2023
9 नवंबर 2023 1. बिना चूल्हे की खीर बनी, ना मीठी ना नमकीन । थोड़ा -थोड़ा खा गए, बड़े – बड़े शौक़ीन। उत्तर……..चूना 2. दो अक्षर का नाम है, रहता हरदम जुखाम है । कागज मेरा रुमाल है, बताओ मेरा क्या नाम है ? उत्तर…….कलम 3. चार कुआं बिन पानी, चोर अठारह बैठे लिए एक […]