मनोरंजन

सुशांतसिंह राजपूत सुसाइडः शेखर सुमन बोले, झूठ का मुंह काला हुआ

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए 5 अगस्त किसी बड़े दिन से कम नहीं था। सीबीआई जांच की मांग कर फैंस और बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने माना और मामले को सीबीआई के हाथों में सौंप दिया। सीबीआई जांच की मांग करने वाली एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही थी, जिस दौरान केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी मौजूद थे। एसजी ने बताया कि केंद्र ने बिहार की सीबीआई जांच की सिफारिश मान ली है और केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है। सीबीआई जांच की मांग लगातार बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन भी कर रहे थे, सरकार के इस फैसले पर उन्होंने भी खुशी जताई है।
सुशांत मामले पर पहले दिन से अपनी आवाज बुलंद करने वाले एक्टर शेखर सुमन ने इस फैसले का स्वागत किया है, उन्होंने एक ट्वीट किया और कहा- ‘मुबारक हो सभी को। शुक्रिया भगवान, जय श्री राम, हर हर महादेव। सच्चाई की जीत हुई। झूठ का मुंह काला हुआ। जश्न मनाइए। अब केस सीबीआई को सौंप दिया गया है. दोषियों को फांसी होनी चाहिए।

शेखर सुमन लगातार सुशांत मामले में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर के लिए मुहिम चलाने से लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलने तक, उन्होंने सुशांत को न्याय दिलवाने के के लिए काफी कोशिश की है।

Share:

Next Post

हिमाचल में भारी बारिश, बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत 3 की मौत

Thu Aug 6 , 2020
चंबा। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। बुधवार को सूबे में कई स्थानों पर बारिश के बाद गुरुवार सुबह भी बारिश हुई है। वहीं, बुधवार को चंबा जिले की पल्यूर पंचायत के न्योला गांव में बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो […]