इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कंस्ट्रक्शन कारोबारी की संदिग्ध मौत

  • पटरी के पास बेसुध मिला था

इंदौर। एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी की संदिग्ध मौत हो गई। उसके परिजन हत्या की शंका जता रहे हंै। वह घर के पास ही रेलवे पटरी पर बेसुध मिला था। हालांकि डॉक्टर जहर खाने से मौत होने की बात बता रहे हैं। यह बात भी सामने आ रही है कि एक महिला रुपयों के लेन-देन को लेकर उसे परेशान कर रही थी। बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा में रहने वाला राकेश पिता रघुनाथ जायसवाल गुरुवार रात 8 बजे लक्ष्मीबाई नगर रेलवे पटरी के पास बेसुध मिला। उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वह कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ा था।


राकेश घटना वाले दिन दोपहर को पत्नी के साथ एक पूजा में शामिल हुआ। इसके बाद बाइक से कहीं चला गया था। फिर परिवार को हादसे की जानकारी लगी। पूरे मामले को लेकर परिवार के लोगों का कहना है कि लता नामक एक महिला से उसने ब्याज पर पैसे लिए थे, जिसका ब्याज 10 प्रतिशत था। रुपए वसूलने के लिए महिला दबाव बना रही थी। राकेश के दो बेटे हैं। एक बेटा शेयर मार्केट में नौकरी करता है, जबकि दूसरा पढ़ाई कर रहा है। दोनों का आरोप है कि घर पर सबकुछ ठीक चल रहा था। पिता राकेश के साथ अनहोनी हुई है। उन्हें काम के सिलसिले में कई लोगों से रुपए भी लेना हैं। संभवत: किसी ने षड्यंत्र कर हत्या की है। पूरे मामले को लेकर बाणगंगा पुलिस का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, साथ ही परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जाएगी, जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई पुलिस करेगी।

Share:

Next Post

उज्जैन में व्यापार मेले का ऐलान

Sat Jan 27 , 2024
देशभर में गणतंत्र की धूम वृद्धों को राम दर्शन… चित्रकूट पर्यटन स्थल उज्जैन। देशभर में कल 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में ध्वज फहराते हुए प्रदेश की जनता के […]