मनोरंजन

Swara Bhasker ने उड़ाया अपने पैरेंट्स का मजाक! शेयर किया चैट का स्क्रीनशॉट

मुंबई। बॉलीवुड की संजीदा एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) न सिर्फ शानदार एक्टिंग के लिए बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। अक्सर स्वरा बेबाक अंदाज में अपनी बातों को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने ही माता-पिता की पर्सनल बात को सार्वजनिक कर दिया है, क्योंकि एक्ट्रेस के पैरेंट्स फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप में फ्लर्ट करते हुए दिखाई दिए थे।

स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपने मोबाइल फोन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस पोस्ट में स्वरा ने अपने ही मम्मी-पापा की सीक्रेट बातों को दुनिया के सामने ला दिया। अपने फैमिली चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उनके मम्मी-पापा के वॉयस मैसेज हैं। इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, ‘समय डार्क है, लेकिन पैरेंट्स के साथ व्हाट्सऐप चैट काफी मजेदार होता है’। पहले उनके पापा ने फिर उनकी मां ने वॉयस मैसेज भेजा है। इस पर स्वरा ने कमेंट करते हुए अपने मम्मी-पापा का हिदायत दी कि ‘प्लीज आप यह सब आप अपने पर्सनल चैट पर करो’। इसके साथ ही हंसते हुए और मुंह बनाए हुए और हाथ जोड़े हुए इमोजी शेयर किए हैं।


स्वरा भास्कर ने ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘निल बटे सन्नाटा’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी कई शानदार फिल्मों में अपना टैलेंट दिखाया है। इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म के कई प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं। पिछले साल स्वरा अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज ‘रसभरी’, इरोज़ नाउ सीरीज ‘फ्लैश’ और नेटफ्लिक्स सीरीज ‘भाग बीनी भाग’ में देखी गई थी। अभी हाल ही में, उन्होंने एमएक्स प्लेयर सीरीज ‘आपके कमरे में कोई रहता है’ में भी दिखाई दी थीं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर ‘चार यार’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में स्वरा के साथ शिखा तल्सानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा नजर आएंगी। इसके अलावा ‘शीर कोरमा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में स्वरा के साथ दिव्या दत्ता लीड रोल में हैं। ये फिल्म समलैंगिकता जैसे मुद्दे पर आधारित है।

Share:

Next Post

US उपराषट्रपति Kamala Harris को मिली जान से मारने की धमकी

Sun Apr 18 , 2021
ह्यूस्टन। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को मारने की धमकी देने के आरोप में फ्लोरिडा (Florida) राज्य की 39 वर्षीय एक नर्स को गिरफ्तार किया गया है। सीएनएन की खबर के अनुसार, अमेरिकी खुफिया सेवा की जांच के बाद निवियाने पेटिट फेल्प्स को गिरफ्तार कर लिया गया। दर्ज मामले के अनुसार फेल्प्स ने […]