खेल

T20 World Cup 2024: विराट कोहली का चल रहा है बल्ला, सोशल मीडिया मीम्स पर ध्यान नहीं देंगे सिलेक्टर्स

नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (batsman virat kohli)वर्तमान में आईपीएल 2024 (ipl 2024)के तीन मैचों में 181 रन बना चुके हैं और वे इस सीजन (season)सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। आईपीएल के इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट (141.41) उतना प्रभावशाली नहीं है, लेकिन बीसीसीआई के एक अधिकारी का मानना है कि विराट कोहली अपने फॉर्म और अनुभव को देखते हुए इसमें सुधार करेंगे। बोर्ड के अधिकारी ने ये भी कहा है कि सिलेक्टर्स सोशल मीडिया मीम्स पर ध्यान नहीं देंगे।

दरअसल, आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ऐसी खबरें थीं कि विराट कोहली के लिए इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पूर्व भारतीय कप्तान के प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखेंगे। हालांकि, कैश-रिच लीग के तीन मैचों में कोहली के लगातार दो अर्धशतकों ने विश्व कप के लिए उनकी संभावनाएं बढ़ा दी हैं। उनका स्ट्राइक रेट ही इस समय थोड़ा सा चिंता का विषय है।


विराट के स्ट्राइक रेट को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स चल रहे हैं कि वे इतने प्रभावशाली नहीं हैं, लेकिन आईएएनएस को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि कोहली एक लंबे ब्रेक से आ रहे हैं, लेकिन अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि चयनकर्ता किसी टीम का चयन करते समय सोशल मीडिया मीम्स पर ध्यान नहीं देंगे।

अधिकारी ने कहा, “देखिए, यह तो बस शुरुआत है (लीग की) और कोहली ने अच्छी शुरुआत की है। आने वाले मैचों में वह अपने स्ट्राइक रेट में भी सुधार करेंगे। जहां तक मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है, वह (विश्व कप टीम में) जगह बनाएंगे। चयनकर्ता सोशल मीडिया मीम्स पर नहीं जाते। क्रिकेट मैदान पर खेला जाता है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं।” टी20 वर्ल्ड कप 2024 आईपीएल 2024 के ठीक बाद एक जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।

Share:

Next Post

कंगाल पाकिस्तान में 245 आतंकी हमले, 3 महीनों में ही 400 से ज्यादा मौतें, रिपोर्ट में दावा

Tue Apr 2 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। पाकिस्तान (Pakistan)में 2024 की पहली तिमाही के दौरान आतंकवादी हमलों (terrorist attacks)और आतंकवाद रोधी अभियानों (anti terrorism operations)के 245 मामले सामने आए। एक विचारक संस्था(think tank) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि इसके परिणामस्वरूप असैन्य नागरिकों, सुरक्षा कर्मियों और विद्रोहियों समेत कुल 432 लोगों की मौत […]