खेल

T20 World Cup : न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रन से हराया

एडिलेड। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने शुक्रवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) ग्रुप 1 के सुपर 12 मुकाबले में आयरलैंड (Ireland) को 35 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी।

186 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम को पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्र्यू बालबर्नी ने अच्छी और तेज शुरुआत दिलाई ओर पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 68 रन जोड़े। इस साझेदारी को मिचेल सैंटनर ने बालबर्नी को बोल्ड कर तोड़ा। बालबर्नी ने 25 गेंदों में 3 छक्कों की बदौलत 30 रन बनाए। इसके बाद ईश सोढ़ी ने स्टर्लिंग को बोल्ड कर आयरलैंड को दूसरा झटका दिया। स्टर्लिंग ने 27 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत 37 रन बनाए। स्टर्लिंग के आउट होने के बाद आयरलैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई और टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी।


न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 और टिम साउथी, मिचेल सैंटनर व ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट लिया।

इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (61) के बेहतरीन अर्धशतक और फिन एलन (32), डेवोन कॉनवे (28) और डेरिल मिचेल (31) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए।

आयरलैंड की तरफ से जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक ली। उन्होंने केन विलियमसन, मिचेल सैंटनर और जिमी निशम को आउट कर हैट्रिक पूरी की। लिटिल के अलावा गैरेथ डेनली ने 2 और मार्क एडायर ने 1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

T20 World Cup 2022 में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने जोशुआ लिटिल

Sat Nov 5 , 2022
नई दिल्ली। यूएई (UAE) के लेग स्पिनर कार्तिक मयप्पन (leg spinner karthik meiyappan) के बाद, आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Ireland fast bowler Joshua Little) शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक (Hat-trick in 2022 T20 World Cup) लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आयरलैंड […]