खेल

T20 World Cup: ट्रंपलन का कारनामा, नामीबिया ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया

दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप का 21वां मैच बुधवार की रात स्कॉटलैंड और नामीबिया (T20 World Cup, Scotland vs Namibia) के बीच खेला गया। इस मैच में नामीबिया ने गेंदबाज रूबेन ट्रम्पलमन की घातक गेंदबाजी की बदौलत स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हरा दिया।

नामीबिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाये। स्कॉटिश टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। 10 ओवरों में टीम ने 4 विकेट गंवा दिये, जबकि स्कोर बोर्ड पर 50 रन भी नहीं बने। टीम के टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाजों में से 3 शून्य पर पैवेलियन लौट गये। स्कॉटलैंड की ओर से सिर्फ माइकल लीस्क ने थोड़ी क्षमता दिखाई और 27 गेंदों में 44 रन बनाये। क्रिस ग्रीव्स ने भी 25 रनों का योगदान दिया। नामीबिया की ओर से रुबेन ट्रंपलमन ने 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट झटके। यान फ्रीलिंक ने भी 2 विकेट झटके।


जीत के लिए 110 रनों के पीछा करने उतरी नामीबियाई टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेटों के नुकसान पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। नामीबिया के सलामी बल्लेबाजों ने संभलकर पारी की शुरुआत की और 2 विकेट के नुकसान पर टीम का स्कोर 50 रनों तक पहुंचाया। क्रेग विलियम्स ने 23 और माइकल वान ने 18 रन बनाये। इनके बाद जेन ग्रीन और इरास्मस जल्दी-जल्दी आउट हो गये, लेकिन जेजे स्मिट ने दूसरा छोर संभाले रखा और 23 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। स्कॉटलैंड की ओर से माइकल लिस्क को 2 विकेट मिले।

टी-20 वर्ल्ड कप में रोजाना कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बन रहा है। इसमें बड़ी टीमें ही नहीं छोटी और कमजोर समझी जानेवाली टीमें भी अपना योगदान दे रही हैं। बुधवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में नामीबिया के गेंदबाज रूबेन ट्रम्पलमन (Ruben Trumpelmann) ने ऐसा करिश्मा दिखाया, जिस पर ICC ने भी हैरानी जताई। रूबेन ट्रम्पलमन ने पारी के पहले ही ओवर में 3 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। नामीबिया के गेंदबाज का यह कारनामा अब क्रिकेट वर्ल्ड के इतिहास में दर्ज हो गया है। ट्रम्पलमन दुनिया के ऐसे केवल दूसरे गेंदबाज बन गये हैं, जिसने T20I में पारी के पहले ओवर में 3 विकेट लिया है। इससे पहले ये कारनामा 2009 के टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था, जब श्रीलंका के गेंदबाज एंजेलो मैथ्यूज ने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के 3 विकेट चटकाए थे। ICC ने उनके इस कारनामे का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें नामीबिया का ट्रंप कार्ड बताया।

Share:

Next Post

मार्केट में जल्‍द आ रहा Oppo का ये धांसू फोन, 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये आकर्षक फीचर्स

Thu Oct 28 , 2021
लंबे समय से खबरें आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo जल्‍द ही मार्केट में अपना नया फोन पेश करने वाली है। अब Oppo A95 4G स्मार्टफोन, जो कि कथित रूप से गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। बता दें, Oppo A95 5G स्मार्टफोन इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च कर दिया गया था, […]