टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में जल्‍द आ रहा Oppo का ये धांसू फोन, 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये आकर्षक फीचर्स

लंबे समय से खबरें आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo जल्‍द ही मार्केट में अपना नया फोन पेश करने वाली है। अब Oppo A95 4G स्मार्टफोन, जो कि कथित रूप से गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। बता दें, Oppo A95 5G स्मार्टफोन इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च कर दिया गया था, वहीं अब इसका 4जी वेरिएंट कथित रूप से गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। इससे पहले यह स्मार्टफोन कई अन्य सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है, जिसमें NBTC, FCC, TKDN और CQC आदि शामिल है।

Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Oppo स्मार्टफोन गीकबेंच पर CPH2365 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। बता दें, यह मॉडल नंबर इससे पहले कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट हो चुका है, जिसमें जानकारी मिली थी कि यह मॉडल नंबर Oppo A95 4G स्मार्टफोन से जुड़ा हुआ है। गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी मिली है।


लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन क्वाल-कॉम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिल सकता है। साथ ही इसमें चार सीपीयू कोर शामिल होंगे जो कि 1.80GHz पर काम करेंगे, वहीं चार सीपीयू कोर 2.02GHz पर काम करेंगे। इसमें Adreno 610 भी मिलेगा।

मदरबोर्ड की जगह लिस्टिंग में ‘bengal’ लिस्ट है, जो कि स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर का कोडनेम है। फोन का सिंगल-कोर स्कोर 312 और मल्टी-कोर स्कोर 1,274 प्वाइंट्स है।

पुरानी लीक की मानें, तो ओप्पो ए95 4जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Color OS 11.1 पर काम करेगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Share:

Next Post

खुशखबरी: दिवाली पर लॉन्‍च होगा JioPhone Next, जानें किन खूबियों से होगा लैस

Thu Oct 28 , 2021
JioPhone Next फोन का लंबे समय से इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए यह अच्‍छी खबर साबित हो सकती है। जी हां दोस्‍तों Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने कंफर्म कर दिया है कि JioPhone Next स्मार्टफोन भारत में दिवाली के मौके पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन Reliance की साझेदारी में डेवलप किया जा […]