भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

संतो से प्रेरणा लेकर आजीवन मांसाहार त्यागें: डॉ. राजकुमारी

  • एसवी स्कूल में मना दादा वासवानी का जन्मोत्सव

संतनगर। उपनगर में साधु वासवानी स्कूल में दादा टी.एल.वासवानी का जन्म-दिवस उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया।शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली है जो ऐसे विद्यालय में पढ़ रहे है जिसका नाम ही संतो के नाम से रखा गया है, दादा टी.एल. वासवानी भी एक महान व विद्वान संत थे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारीं श्रीमती डॉ. राजकुमारी चोटरानी ने कहा कि दादा टी.एल. वासवानी का जीवन प्रेरणादायी है उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी होगी उन्होंने आजीवन मांसाहार त्यागने का जो निर्णय लिया वह सराहनीय है हमें भी आजीवन मांसाहार का त्याग करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुधार सभा के सचिव वासदेव मोतियानी जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि दादा वासवानी जीव दया के पक्ष में थे साथ ही उन्होंने स्त्री शिक्षा पर अत्यधिक जोर दिया। कार्यक्रम में प्राचार्य आनंद वर्मा, उपप्राचार्या श्रीमती स्वाति कलवानी, श्रीमती दीपा आहुजा, पूजा दादलानी, नीतू माधवानी, रेखा नारंग, आशा रीझवानी, भारती संभवानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भावना कलवानी द्वारा किया गया।
नोट खबर के साथ फोटो भी है

Share:

Next Post

अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से अधिक जोरदार वापसी किया है: शक्तिकांत दास

Thu Nov 26 , 2020
नई दिल्‍ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से अधिक जोरदार वापसी की है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि त्योहारी सीजन के बाद मांग में स्थिरता पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। शक्तिकांत दास ने ये बात गुरुवार को फॉरेन एक्सचेंज डीलर्स एसोसिएशन ऑफ […]