बड़ी खबर व्‍यापार

अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से अधिक जोरदार वापसी किया है: शक्तिकांत दास

नई दिल्‍ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से अधिक जोरदार वापसी की है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि त्योहारी सीजन के बाद मांग में स्थिरता पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।

शक्तिकांत दास ने ये बात गुरुवार को फॉरेन एक्सचेंज डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफईडीएआई) के वार्षिक कार्यक्रम को गुरुवार को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए कही। उन्‍होंने कहा कि आरबीआई वित्तीय बाजारों के कामकाज को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। दास ने कहा कि किसी भी नकारात्मक जोखिम को कम करने के लिए काम करेंगे।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पूंजी खाता परिवर्तनीयता को एक घटना के बजाए एक प्रक्रिया के रूप में देखने का नजरिया जारी रहेगा। दास ने कहा कि पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी वृद्धि दर में गिरावट आने का जोखिम अभी भी बना हुआ है। ज्ञात हो कि वित्‍त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। आरबीआई ने भी चालू वित्‍त वर्ष में अर्थव्‍यवस्‍था में 9.5 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रतलाम: घर में मिले मां-बाप और बेटी के शव, हत्या की आशंका

Thu Nov 26 , 2020
रतलाम। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर मुक्तिधाम के पास राजीव नगर में स्थित एक तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित घर में गुरुवार सुबह तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। इनमें मां-बाप और उनकी 21 वर्षीय बेटी शामिल है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं […]