इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नेपाल में इंदौर के पर्यटन स्थलों पर बात… आएगा नेपाल टूरिज्म बोर्ड

नेपाल में हुई ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बैठक, मप्र-छग चैप्टर के चेयरमैन भी हुए शामिल

इन्दौर। इंदौर और उसके आसपास के पर्यटन स्थल सहित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के पर्यटन स्थलों की बात नेपाल टूरिज्म बोर्ड (Nepal Tourism Board) तक पहुंचाई गई है। इंदौर और आसपास के पर्यटन स्थलों और यहां तक सीधी पहुंच की जानकारी के बाद जल्द ही नेपाल टूरिज्म बोर्ड (Nepal Tourism Board) मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर विजिट के लिए आएगा।


पिछले दिनों ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Travel Agents Association of India) की बैठक वेस्टर्न नेपाल में आयोजित की गई थी, जिसमें मप्र-छग चैप्टर के चेयरमैन भी शामिल हुए थे। प्रदेश और इंदौर के आसपास के पर्यटन स्थलों की जानकारी बैठक के दौरान नेपाल टूरिज्म बोर्ड के सामने रखी गई है। टाई के मप्र-छग चैप्टर के चेयरमैन हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि नेपाल और भारत की संस्कृति में काफी समानता है। साथ ही यहां और वहां के खानपान में भी कोई ज्यादा अंतर नहीं है और सबसे खास बात वहां जाने के लिए आपको वीजा की आवश्यकता भी नहीं होती है, जिसके बाद इन दोनों देशों के पर्यटन स्थलों अब तक पर्यटकों की पहुंच बनाने के लिए इस साल नेशनल कमेटी की बैठक वहां की गई, जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों को भी उनके सामने रखने का मौका मिला। जादौन ने बताया कि इंदौर को लेकर भी विशेष बात की गई है। इंदौर के आसपास के पर्यटन स्थल और हाल ही में उज्जैन में बने श्री महाकाल महालोक को लेकर वहां टूरिज्म बोर्ड से चर्चा की गई है। जल्द ही इन नेपाल टूरिज्म बोर्ड प्रदेशों में विजिट के लिए आने वाला है जिसके बाद उन्हें प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी। बैठक में पूरे देश से 70 प्रतिनिधि, मैनेजिंग कमेटी के मेंबर, सभी चैप्टर के चेयरमैन और टाई की नेशनल प्रेसिडेंट ज्योति मयाल भी शामिल हुई थी।

वेस्टर्न नेपाल है पर्यटकों की नजरों से दूर :

दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नेपाल टूरिज्म बोर्ड ने इस बैठक का आयोजन वेस्टर्न नेपाल क्षेत्र में किया था, जो आमतौर पर पर्यटकों की नजरों से दूर है। यहां काफी प्राचीन मंदिर के साथ ही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी देखने लायक है, जिसका भ्रमण देश से गए इन तमाम प्रतिनिधियों को करवाया गया।

 

Share:

Next Post

शहर में देर रात दो हादसे... निजी कंपनी के एचआर सहित दो युवकों की मौत

Sat Feb 4 , 2023
इंदौर (Indore)। देर रात को दो सड़क हादसों में दो वाहन चालकों (drivers) की मौत हो गई। एक हादसा इंद्रप्रस्थ चौराहे (Indraprastha Square) के समीप हुआ, जिसमें एक कंपनी के एचआर  की जान चली गई। वहीं दूसरा हादसा दुधिया में हुआ, जिसमें भी एक युवक की जान चली गई। तुकोगंज पुलिस (Tukoganj Police) ने बताया […]