देश बड़ी खबर

तमिलनाडु: पटाखा फैक्‍ट्री में लगी आग, 11 लोगों की मौत

विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर में शुक्रवार दोपहर को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। इस भीषण आग से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे दिए जाएंगे।


इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है। दुख की इस घटना में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ है। उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हैं वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।

Share:

Next Post

राहुल गांधी का आरोप- मोदी किसानों की जमीन और भविष्‍य छीन रहे

Fri Feb 12 , 2021
हनुमानगढ़। दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 78 दिन से किसानों का आंदोलन जारी है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को दो दिन के राजस्थान के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने आज हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसान महापंचायत को संबोधित किया। पीलीबंगा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यही कोशिश रही है कि खेती […]