देश मनोरंजन

तमिलनाडु सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र, कहा- ‘The Family Man 2’ वेब सीरीज की रिलीज़ पर लगे रोक

डेस्‍क। तमिलनाडु के सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही द फैमिली मेन-2 सीरिज के रिलीज होने पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से अनुरोध करते हुए कहा कि या तो वह इस पर फौरन कार्रवाई करते हुए उस पर रोक लगाएं या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसके रिलीज होने से रोकें।

उन्होंने पत्र में लिखा है- मैं आपका ध्यान अपमानजनक कंटेंट और निंदनीय द फैमिली मेन-2 हिंदी वेब सीरिज की ओर दिलाना चाहूंगा, जो तमिल ईलम के योद्धाओं को गलत तरीके से चित्रण किया है। उन्होंने आगे कहा कि जो ट्रेलर सोशल मीडिया नेटवर्क पर रिलीज किया गया था उसका मकसद श्रीलंका में तमिलों के संघर्ष को गलत तरीके से पेश कर उसे तोड़ा-मरोड़ा जाए।

तमिलनाडु के आईटी मंत्री ने आगे कहा कि लोकतंत्र के लिए संघर्ष में बलिदान को जान-बूझकर कमतर किया जा रहा है। एक सीरियल जिसमे अपमान और पागलपन भरा हुआ है, उसे ब्रॉडकास्टिंग के लायक नहीं समझा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह सीरियल ना सिर्फ एलम तमिल की भावनाओं को आहत करता है बल्कि बड़ी संख्या में तमिलनाडु के लोगों की भावनाओं को भी ठोस पहुंचाता है, और अगर इसको ब्रॉडकास्ट की इजाजत दी गई तो इससे राज्य में भाईचारे को नुकसान पहुंचेगा।

मनोज बाजपेयी, सामंथा अनिक्केणी, प्रियामणि और शारिब हाशमी स्टारर ‘फैमिली मैन 2’ का‌ निर्देशन राज और डीके ने मिलकर किया है। इसका पहला सीजन 2019 में रिलीज हुआ था तो वहीं इसका दूसरा सीजन 4 जून से अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध होगा।

Share:

Next Post

सोमनाथ से साइकिल पर निकले 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने

Tue May 25 , 2021
  धूप में लोगों से रास्ता पूछते हुए मंदिरों तक पहुंच रहे इन्दौर। सोमनाथ (Somnath) से एक संत ने महाशिवरात्रि (Mahashivratri) से साइकिल (Cycle) से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा शुरू की और कल वे ओंकारेश्वर (Omkareshwar) होते हुए इन्दौर पहुंचे। जब वे साइकिल पर चिलचिलाती धूप में सडक़ से पता पूछते हुए गुजर रहे थे […]