देश

तमिलनाडु में चलती लोकल ट्रेन से प्लेटफॉर्म में तलवार चलाते दिखे कॉलेज छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्‍ली । तमिलनाडु (Tamil Nadu) में तीन कॉलेज छात्रों (students) को लोकल ट्रेन तलवार लेकर चढ़ने और हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. इनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया शेयर किया जा रहा है जिसमें तीनों ट्रेन में हथियार लिए हंगामा करते दिखते हैं. अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपी चेन्नई (Chennai) के प्रेसीडेंसी कॉलेज में पढ़ते हैं, और उनकी पहचान गुम्मीदीपुंडी शहर के अनबारसु और रविचंद्रन और पोन्नेरी जिले के अरुल के रूप में हुई है.


चेन्नई रेलवे डिवीजन के अधिकारियों द्वारा शेयर किए गए 45 सेकेंड के वीडियो में छात्र चलती ट्रेन से रेलवे प्लेटफॉर्म पर तलवार चलाते नजर आ रहे हैं और एक गैंग के समर्थन में नारे भी लगा रहे हैं. वहीं तीनों छात्रों में से एक छात्र हथियार को ट्रेन पर मारते हुए भी नजर आ रहा है. इन तीनों छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.

चेन्नई के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने शेयर किया वीडियो
चेन्नई के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि ट्रेनों या रेलवे परिसर में दुर्व्यवहार और खतरनाक स्टंट के ऐसे मामलों के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस है. कृपया ऐसे लोगों के खिलाफ @rpfsrmas या @grpchennai पर शिकायत करने के लिए आगे आएं. हम अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

लोगों ने जताई नाराजगी
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने नाराजगी जताई है. कई इंटरनेट यूजर्स ने इस घटना के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त किया और सुझाव दिया कि आरोपियों को ‘किसी भी रेल सेवा में यात्रा करने से रोक दिया जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, “हम पिछले कुछ वर्षों से इन घटनाओं को नियमित रूप से देख रहे हैं. . अपराधियों को ट्रेनों में यात्रा करने के लिए आजीवन प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.” एक अन्य ने कहा, “अब समय आ गया है कि आप मेट्रो जैसे सुरक्षा और सामान की स्कैनिंग की सुविधा शुरू करें.”

Share:

Next Post

कर्नाटक : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सड़क पर पुशअप करते दिखे राहुल गांधी, बच्चों ने भी दिया साथ

Wed Oct 12 , 2022
नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) के दौरान की पहले भी कई तस्वीरें वायरल हुई हैं. राहुल की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो पुश-अप्स (push-ups) करते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी की तस्वीर पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला […]