बड़ी खबर

तमिलनाडु : CM पर की गलत टिप्पणी, EC ने ए राजा पर लगाया प्रतिबंध, 48 घंटे नहीं कर सकेंगे प्रचार

नई दिल्ली । चुनाव आयोग (election Commission) ने गुरूवार को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) नेता व सांसद ए राजा (A. Raja) के एक विवादास्पद बयान के मद्देनजर उन पर कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। राजा ने मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी को लेकर एक विवादित बयान दिया था।


आयोग के प्रतिबंध के बाद राजा 48 घंटे अर्थात अगले 2 दिन तक किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार अभियान में भाग नहीं ले सकते। चुनाव आयोग ने राजा को द्रमुक के स्टार प्रचारक सूची से भी हटा दिया है।

आयोग ने इस संबंध में एक निर्देश जारी कर उनके बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उन्हें फटकार भी लगाई है। साथ ही उन्हें भविष्य में अभद्र भाषा का प्रयोग करने के प्रति आगाह किया है। उल्लेखनीय है कि राजा ने कीलापुर में मुख्यमंत्री इडापड्डी पलानीस्वामी के जन्म के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी।

Share:

Next Post

Pradesh के 700 थानों में शुरु हुई Energy women desk

Thu Apr 1 , 2021
तीन श्रेणियों में बांटकर किया गया गठन, 75 से ज्यादा महिला अपराध वाले थानों में सात का स्टाफ भोपाल। मुश्किल घड़ी में पुलिस से महिलाओं के संपर्क और संवाद को सहज बनाने के लिए सरकार प्रदेश के 700 थानों में उर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित की हैं। बुधवार को पीएचक्यू से डीजीपी विवेक जौहरी, जबलपुर […]