बड़ी खबर

नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली में स्थानीय अर्हता हटाए जाने के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन


पटना । बिहार सरकार (Government of Bihar) की नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली में (In the New Teacher Appointment Rules) स्थानीय अर्हता हटाए जाने के खिलाफ (Against the Removal of Local Qualification) शिक्षक अभ्यर्थियों (Teacher Candidates) ने पटना में (In Patna) प्रदर्शन किया (Protested) । इस दौरान उनकी पुलिस के साथ हाथापाई हुई।


बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 1.70 लाख शिक्षकों के पदों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। इस नियुक्ति में को दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के भाग लेने की छूट दिए जाने को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी नाराज हैं। इसके विरोध में शिक्षक अभ्यर्थी शनिवार से आंदोलन की शुरुआत कर दी। पूरे राज्य के सैकड़ों अभ्यर्थी सुबह पटना के जे पी गोलंबर पहुंचे और बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले राजभवन को ओर बढ़े।

शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की सूचना को लेकर पुलिस पहले से ही तैयार थी। शिक्षक अभ्यर्थियों के गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर से लेकर डाक बंगला चौराहा पर पहुंचने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इसके बाद पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों के हाथापाई की भी सूचना है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि एक तो शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो रही और अब स्थानीयता की अर्हता को हटा देना अभ्यर्थियों पर अत्याचार है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने बिहार के छात्रों को लेकर जो बयान दिया, वह भी सही नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी भी दी की जब तक इस संशोधन को वापस नहीं लिया जाता आंदोलन जारी रहेगा।

Share:

Next Post

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी MP MLA कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा, जानें क्या है पूरा मामला?

Sat Jul 1 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। एमपी एमएलए कोर्ट ने जीतू पटवारी को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। जीतू पटवारी समेत उनके अन्य सहयोगियों को शासकीय कार्य में बाधा के मामले में दोषी ठहराते हुए एक साल की सजा सुनाई है। इसके साथ […]