बड़ी खबर

सर्दी के बीच 225 Km साइकिल चलाकर किसान आंदोलन में शामिल हुआ टीचर

नई दिल्ली। केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसान महीने भर से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं। प्रदर्शन में किसानों के अलावा अन्य लोगों ने भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। पंजाब (Punjab) के संगरूर जिले के एक सरकारी स्कूल के टीचर मनोज कुमार किसानों का समर्थन करने के लिए 225 किलोमीटर साइकिल चलाकर सोमवार को टिकरी बॉर्डर पहुंचे।

उन्होंने लोगों से किसान आंदोलन से जुड़ने की अपील की है। पिछले एक महीने कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है। किसान नए कृषि कानूनों पर केंद्र के साथ गतिरोध के बीच भीषण ठंड में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान कंपकंपाती ठंड में सड़क पर खुले में प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि सरकार को किसानों के आंदोलन को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए।

शिक्षक मनोज कुमार ने कहा, “किसान पिछले तीन महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे दो महीने से पंजाब में और पिछले एक महीने से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं किसानों का समर्थन करने और उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए 225 किलोमीटर साइकिल चलाकर पंजाब के संगरूर से यहां पहुंचा हूं। अगर यह लागू किया गया कानून तो हमारे लिए “विनाशकारी” होगा।”

उन्होंने लोगों से किसान आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा, “मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि हम एक होना चाहिए और किसानों की जीत के लिए इस आंदोलन का समर्थन करना चाहिए। यह आंदोलन एक जन हित आंदोलन है और अगर किसान हार गए तो देश हार जाएगा।”

Share:

Next Post

चिटफंड: सहारा समूह की 200 बीघा जमीन कुर्क

Tue Dec 29 , 2020
नीलामी के जरिए निवेशकों के लौटाए जाएंगे 12.80 करोड़ सागर कलेक्टर दीपक सिंह ने की चिटफंड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सागर/भोपाल। प्रदेश में जारी माफिया विरोधी अभियान के बीच सागर कलेक्टर ने चिटफंड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने पर सहारा इंडिया समूह से जुड़ी कंपनियों की 200 बीघा से […]